अरविंद केजरीवाल को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया, ट्रायल कोर्ट में तबियत बिगड़ी
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आबकारी भ्रष्टाचार मामले में अरविंद केजरीवाल को बुधवार सुबह सीबीआइ ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीबीआइ ने उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनका शुगर लेवल गिर गया, जिसके बाद सुनवाई रोकी गई और उन्हें अलग रूम में शिफ्ट किया गया। केजरीवाल ने कहा कि उनका शुगर लेवल डाउन जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे चाय और बिस्किट लेना है। कोर्ट ने इजाजत दी।
सीबीआइ ने पांच दिन की हिरासत मांगी
सीबीआइ ने आबकारी मामले में केजरीवाल से पूछताछ के लिए पांच दिन की हिरासत मांगी है। सीबीआई ने अदालत को बताया कि 17 आरोपियों के खिलाफ 4 आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं। वह जांच के लगभग निष्कर्ष पर पहुंच चुके हैं।
सीबीआइ ने केजरीवाल से पूछताछ की
सीबीआइ ने 25 जून को रात नौ बजे तिहाड़ जेल जाकर शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की थी। इससे पहले शराब घोटाले में ईडी ने 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था। वे पिछले 87 दिनों से तिहाड़ में बंद हैं। हालांकि वे 10 मई से 2 जून यानी 21 दिन के लिए पैरोल पर थे।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जमानत याचिका वापस ली
नए मामले में गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जमानत याचिका वापस ले ली है। लोअर कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 20 जून को उन्हें जमानत दे दी थी। ईडी इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची। 25 जून को हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट का फैसला पलट दिया। इसके खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।
सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका लगाएंगे
उधर, सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू होने पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी 25 जून को लोअर कोर्ट के जमानत देने के आदेश को पलट दिया है। अब हाईकोर्ट के 25 जून के ऑर्डर के खिलाफ नई याचिका लगाएंगे, इसलिए मौजूदा याचिका को अब वापस लाना चाहते हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के वकील एसवी राजू की सहमति के बाद याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी।
सीबीआइ और ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर अगस्त 2022 में केस दर्ज किए थे। ईडी ने 21 मार्च को शराब घोटाले में केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था। उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ भेजा गया। 25 जून को तिहाड़ में केजरीवाल के 87 दिन पूरे हो गए हैं।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन