विराट और रोहित के बाद इस दिग्गज आलराउंडर ने भी T-20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास

ब्रिजटाउन, बीएनएम न्यूज : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बाद अब टीम के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में शुमार जडेजा ने कहा कि वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे।

मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देश को दिया

35 वर्ष के जडेजा ने इंस्टाग्राम पर टी-20 विश्व कप ट्राफी के साथ अपनी तस्वीर डालकर लिखा, ‘मैं पूरी कृतज्ञता के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले रहा हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देश को दिया है और बाकी प्रारूपों में आगे भी देता रहूंगा।’ घुड़सवारी के शौकीन जडेजा ने कहा, ‘टी-20 विश्व कप जीतना सपना सच होने जैसा था। यह मेरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का शिखर था। यादों, हौसलाअफजाई और समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।’

पीएम मोदी बोले, ऑलराउंडर के तौर पर आपका प्रदर्शन शानदार रहा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जडेजा के टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पीएम ने लिखा- ऑलराउंडर के तौर पर आपने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। आपके स्टाइलिश शॉट, स्पिन गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग की आपके फैन्स हमेशा तारीफ करते हैं। पिछले कई सालों से टी-20 में आपके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए धन्यवाद।

74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला

जडेजा ने श्रीलंका के विरुद्ध 2009 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए हैं। रोहित, कोहली और जडेजा के संन्यास से भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक युग का अंत हो गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी माना कि टीम को इनकी कमी की भरपाई करने में कम से कम दो वर्ष लगेंगे।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma T20 Retirement: विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

T20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाए जडेजा

जडेजा ने इस पूरे टूर्नामेंट में 8 मैचों की पांच पारियों में मात्र 36 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 10 रहे। इतना ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया।

 

विराट कोहली और रोहित शर्मा का शानदार सफर

इससे पहले, फाइनल जीतने के तुरंत बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस प्रारूप को अलविदा कह दिया था। जून 2010 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले कोहली ने 125 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 4188 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा के बाद दूसरा सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं, 2007 में पदार्पण करने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने 159 टी-20 मैच में 4231 रन बनाए हैं। इनमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed