Jaunpur suicide News: जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में हॉस्टल में 13 साल की छात्रा ने की आत्महत्या

jaunpur sucide case

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में 13 साल की छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार शाम 4 बजे छात्रा के मामा ने उसे हॉस्टल छोड़ा था और उन्होंने प्रिंसिपल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

छात्रा की संदिग्ध मौत: मामा ने प्रिंसिपल पर लापरवाही का आरोप लगाया

बिशुनपुर मझवारा गांव की रहने वाली छात्रा रूबी निषाद, पुत्री दिनेश निषाद, का ननिहाल जलालपुर में है। रूबी बदलापुर क्षेत्र के जगदीशपुर बहरीपुर बटाऊबीर निवासी दिनेश निषाद की बेटी थी। उसके मामा गोविंद निषाद ने बताया कि उन्होंने रूबी को 4 बजकर 40 मिनट पर घर से लाकर हॉस्टल में छोड़ा था। शाम को 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि रूबी की मृत्यु हो गई है। गोविंद निषाद ने यह भी बताया कि 2012 में जब रूबी का जन्म हुआ था, तो कुछ ही दिन बाद उसके पिता ने उसकी मां सीमा की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

इससे उसे 10 साल की सजा हुई। इसी समय से रूबी के नाना प्यारेलाल ने रूबी निषाद को अपने पास ही रख कर उसका पालन पोषण किया। मामा गोविंद निषाद ने इस साल अप्रैल में रूबी का कक्षा नौ में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय ग्यासपुर में एडमिशन कराया। 20 मई को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद रूबी घर गयी थी। जुलाई में स्कूल शुरू हो गया। मंगलवार की ही शाम को साढ़े चार बजे वह अपने मामा गोविंद के साथ विद्यालय आई। एक डेढ़ घण्टे तक वह विद्यालय में मौजूद अन्य 15 छात्राओं के साथ खेलती रही।

छात्रा की दर्दनाक मौत: हॉस्टल में हादसा और जांच की शुरुआत

उसके बाद वह हॉस्टल के एक कमरे में गई। वहां ओर एक तख्ते पर बाल्टी रखकर अपनी ओढ़नी से पंखे के सहारे फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद उसके साथ कि लड़कियों ने उसको फांसी से लटका देख कर बाहर मौजूद हॉस्टल इंचार्ज रीता श्रीवास्तव को बताया। वह भाग कर गईं। उन्होंने कुछ छात्राओं की मदद से उसे नीचे उतारा। हालांकि तब तक उसकी मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंथे।

इसके बाद एसपी सिटी बृजेश कुमार, सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा, सीडीओ साई सीलम तेजा, समाज कल्याण अधिकारी नीरज कुमार, बीडीओ सिरकोनी रेनू चौधरी और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल में लगी रही। सीडीओ ने बीडीओ को रात में छात्राओं व वार्डन के साथ विद्यालय में रुकने को कहा, जिससे उन्हें भय न रहे। मृतका के मामा गोविंद निषाद ने कहा प्रिंसिपल की लापरवाही के चलते रूबी की जान गई।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed