Panipat News: स्कूल वैन से गिरकर तीन साल के बच्चे की मौत, देर रात कराया पोस्टमार्टम

नरेन्द्र सहारण, पानीपत : Panipat News: हरियाणा के पानीपत के गांव रैरकलां के पास स्कूल वैन में घर लौट रहा तीन वर्षीय शुभदीप चलती वैन से गिरकर घायल हो गया। वैन ड्राइवर ने बच्चे को करनाल के अमृतधारा अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजन शव को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने देर रात प्रशासन की इजाजत लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रास्ते में वैन की खिड़की खुल गई
शुभदीप तीन बहनों का इकलौता भाई था। गांव बोहली स्थित डेरे में हरप्रीत सिंह परिवार के साथ रहता है। उसने बेटे शुभदीप का दाखिला इसी साल मुनक स्थित आर्य कुलम स्कूल में कराया था। डेरे से करीब 10 बच्चे स्कूल में जाते हैं। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ बजे छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन बच्चों को छोड़ने के लिए घर जा रही थी। जब वह गांव रैरकलां के पास पहुंचे तो रास्ते में वैन की खिड़की खुल गई और शुभदीप वैन से नीचे गिरकर घायल हो गया। करीब 100 मीटर दूर जाने पर वैन ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और बच्चे को करनाल के अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।
शव दफनाने की तैयारी की, इसी बीच पहुंची पुलिस
स्वजन ने शुभदीप की मौत के बाद शव घर पर लाकर उसे दफनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। अस्पताल से हादसे की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रात साढ़े आठ बजे ही शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया और प्रशासन की इजाजत लेकर रात को ही शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।
स्कूल संचालक बोला, हादसा कैसे हुआ जानकारी नहीं
स्कूल संचालक महिपाल ने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं है। वे हादसे के समय चंड़ीगढ़ निजी काम से गए हुए थे, इसी बीच दोपहर दो बजे हादसा होने की सूचना मिली। उनके स्टाफ ने बच्चे को तुरंत करनाल के अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन वे बच्चे को बचा नहीं सके। वे इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है।
स्वजन के बयान पर आगामी कार्रवाई
सदर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। स्वजन के बयान पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन