TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा पर टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन स्ट्रेटिक आपरेशंस (आइएफएसओ) यूनिट ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आइएफएसओ ने किया केस दर्ज
बीते पांच जुलाई को रेखा शर्मा ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से महुआ मोइत्रा के खिलाफ लिखित शिकायत की थी, जिसके तुरंत बाद आइएफएसओ ने केस दर्ज कर लिया है। रविवार को डीसीपी व दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सुमन नलवा ने यह जानकारी दी है।
महुआ मोइत्रा से पूछताछ की तैयारी
केस दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने महुआ मोइत्रा से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही मोइत्रा को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। उन्हें दिल्ली बुलाकर पूछताछ की जाएगी। मोइत्रा ने पांच जुलाई को एक्स पर एक वीडियो को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वीडियो में रेखा शर्मा को हाथरस के भगदड़ स्थल पर एक व्यक्ति के साथ पहुंचते दिखाया गया था जो उनके साथ छाता थामे हुए था।
मोइत्रा ने रेखा शर्मा पर अभद्र टिप्पणी की
इसको लेकर एक पत्रकार ने जब मोइत्रा से पूछा कि रेखा शर्मा ने खुद छाता क्यों नहीं पकड़ा, इस पर मोइत्रा ने रेखा शर्मा को लेकर अभद्र टिप्पणी की। हालांकि बाद में मोइत्रा ने यह पोस्ट डिलीट कर दी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मोइत्रा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान भी लिया है।
गिरफ्तार करने की चुनौती
उधर, दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत पर भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महुआ मोइत्रा बंगाल में कृष्णा नगर से टीएमसी की सांसद हैं। शनिवार को उन्होंने बंगाल के नदिया जिले से दिल्ली पुलिस को वहां आकर गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन