Rewari News: सामने गाय आने से कार से टकराई स्कूल वैन, जबरदस्त हादसे में 6 छात्रों सहित 8 घायल
नरेन्द्र सहारण, रेवाड़ी: Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी के हुडडा बाइपास स्थित नयागांव दौलतपुर के समीप शुक्रवार दोपहर बाद बच्चों से भरी स्कूल वैन के सामने गोवंश आने से अनियंत्रित होकर सामने जा रही एक वर्ना कार से जा टकराई। हादसे में 6 बच्चों सहित वैन चालक और स्कूल सहायिका घायल हो गईं। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को वैन से निकालकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया। हादसे में दो बच्चों, चालक और सहायिका को अधिक चोटें आई है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्कूल वैन एक माह पहले ही खरीदी गई थी।
अचानक वैन के सामने गोवंश आ गया
जानकारी के अनुसार गांव सुमा कतोपुरी स्थित एक प्राइवेट स्कूल की वैन छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ती हुई हुडडा बाइपास से गोकलगढ़ गांव की ओर जा रही थी। नयागांव दौलतपुर के समीप अचानक वैन के सामने गोवंश आ गया, जिससे स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सामने जा रही एक वर्ना कार से टकरा गई। स्कूल वैन कार को करीब पचास मीटर तक घसीटते हुए ले गई। घटना के बाद छात्रों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद बच्चों को वैन से निकालकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया। बच्चों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
घायलों में छात्रा लविष्या, कनिष्का, पियूश, तनवी, मानसी व लक्ष्य, वैन चालक कृष्ण कुमार व स्कूल सहायिका मंजू शामिल है। किसी की हालत अधिक नाजुक नहीं है। सिर नाक तथा पैर में चोट लगी है।
गोवंशी बन रहे हादसों की वजह
जिले में गोवंशी लंबे समय से हादसे के कारण बन रहे हैं। इससे पूर्व भी शहर में कई हादसे हो चुके है। गोवंशी की वजह से एक फोटोग्राफर की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पांच से अधिक गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से गोवंश को शहर से हटाने के दावें किए गए है लेकिन स्थित बिल्कुल उलट बनी हुई है। लोगों की ओर से गोवंश को हटाने के लिए आंदोलन भी किए गए है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन