Jaunpur News: जौनपुर में 25 हजार के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली… जानिए पूरा मामला

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 25 हजार के इनामी बदमाश का एनकाउंटर हुआ है। बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जौनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार की रात मुठभेड़ हो गई।

जौनपुर में पुलिस की संयुक्त टीम व शातिर अपराधी के साथ देर रात मुठभेड़ हुई। जिसमें अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी अतुल गौड़ घायल हो गया है। वहीं उसका एक साथी फरार हो गया है। अतुल गौड़ के ऊपर 25 हजार का इनाम था। करीब तीन दर्जन मुकदमे आरोपी के ऊपर दर्ज है। जो पिछले दिनों बारात से लौट रहे परिवार के साथ लूट की थी।

एसपी ने कई टीमों का गठन कर लूट की घटना का खुलासे के लिए लगा दिया था। बक्शा सहित तीन थानों की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर और दुर्दांत अपराधी जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाला है। जो कुछ दिन पूर्व बक्शा में लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। लुटेरे का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देने में सफल रहा, घायल अवस्था में अतुल गौड़ उर्फ राजा को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका पुलिस हिरासत में इलाज चल रहा है।

जवाबी फायरिंग में लगी गोली

एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वह वहीं गिर पड़ा। मौका देख कर उसका साथी वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाश की पहचान प्रतापगढ़ जिले के भुपियामऊ निवासी 25 हजार के इनामी बदमाश अतुल गौड़ के रूप में हुई है। बदमाश के पास से एक पिस्टल, कारतूस, सोने की चेन, बाइक और 11,400 रुपये नकदी मिली है।

अस्पताल में कराया भर्ती

एएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज किया जा रहा है। साथ ही, उससे उसके साथी के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने कहा कि जिले में अपराध के खिलाफ अभियान को तेज किया गया है। इसका असर अब दिखने लगा है।

बारात से लौट रही महिला से किया था लूट

जिले के बक्सा थाना क्षेत्र स्थित गड़ा सैनी गांव के पास देर रात बक्सा पुलिस बदलापुर को सुजानगंज की संयुक्त टीम के साथ ₹25000 की इनामियां अंतर्जनपदीय लुटेरे के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें अतुल गौड़ उर्फ राजा के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में अतुल गौड को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका पुलिस अभी रक्षा में इलाज चल रहा है।

फिलहाल अतुल गौड़ के ऊपर 29 ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जो पड़ोस के जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के भूपिया डिहवा का रहने वाला बताया जा रहा ।जिसके कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल व 03 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 02 सोने की चेन, 11400/- रुपया नगद लूट का व 01 अपाची मोटरसाइकिल बरामद।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed