Haryana News: कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ में ठिकानों पर ईडी के छापे

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम/महेंद्रगढ़: Haryana News: महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक और लोकसभा चुनाव में भिवानी महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राव दान सिंह के गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को छापा मारा। ईडी की टीम राव दान सिंह के शंकर कालोनी स्थित भाई राव रामकुमार के घर और रेवाड़ी रोड स्थित फार्म हाउस पर पहुंची। इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर 17 स्थित घर पर भी टीम सुबह सात बजे पहुंची थी। कई घंटों तक कागजात की जांच करने के बाद टीम दोपहर बाद वापस लौट गई। रेड करीब 14 घंटे बाद गुरुवार रात को साढ़े 9 बजे संपन्न हुई। टीम ने घर में मिले विभिन्न दस्तावेज कि जांच की, बैंक डिटेल, प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात की प्रिंट कॉपी ली गई है। इसके लिए टीम ने घर पर ही प्रिंटर मंगवा कर फोटो कॉपी की। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों के बयान दर्ज किए गए।राव दान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है।

सुरक्षा बल तैनात

 

सभी जगहों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। किसी को आने-जाने नहीं दिया गया। दान सिंह के भाई राव रामकुमार को-आपरेटिव सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन रहे हैं। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि रेड किस केस को लेकर हुई है। राव दान सिंह या ईडी के तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। विधायक का फोन बंद आ रहा है।

पांच शहरों में 15 ठिकानों पर कार्रवाई

 

जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने गुरुवार को 1392 करोड़ के बैंक घोटाले के केस में पांच शहरों में 15 ठिकानों पर कार्रवाई की है। गुरुग्राम ईडी की टीम राव दान सिंह, उनके बेटे मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के अक्षत सिंह, प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल के दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ समेत 15 जगहों पर कागजात खंगाले। वहीं गुरुग्राम में कुछ साल पहले 11 हजार करोड़ रुपये के जमीन घोटाले का मामला दर्ज किया गया था।

ईडी की कार्रवाई को इस मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी इस मुद्दे को गर्माने के प्रयास हुए थे। दूसरी ओर दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह एक-एक पाई का हिसाब लेकर आए हैं। राव दान सिंह इसी सीट से विधायक हैं। ईडी की कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में गृह मंत्री के बयान की चर्चा तेज हो गई है।

गुरुग्राम में पहुंची छह सदस्यीय टीम

 

गुरुवार सुबह सात बजे ईडी की टीम राव दान सिंह के सेक्टर 17 स्थित घर पर पहुंची थी। छह सदस्यीय टीम तीन गाड़ियों से आई। कई घंटों तक कागजात की जांच करने के बाद दोपहर दो बजे वापस चली गई। इस दौरान किसी को भी अंदर या बाहर जाने नहीं दिया गया। ईडी को इन ठिकानों पर छापेमारी में क्या मिला, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

सीबीआइ ने 2022 में दर्ज किया था केस

 

सूत्रों के अनुसार विधायक राव दान सिंह के परिवार से जुड़ी कंपनी मेसर्स अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के जरिये 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया, जिसे वापस नहीं लौटाया गया। सीबीआई ने 2022 में इस मामले में कंपनी और उसके प्रमोटर्स समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अलग से पीएमएलए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

क्या है आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी घोटाला?

 

आपको बता दें कि आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी (एसीसीएस) एक पोंजी स्कीम है। इसके डायरेक्टर्स में मुकेश मोदी और राहुल मोदी प्रमुख थे। इनका मुख्यालय अहमदाबाद में है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक मुकेश मोदी और उनके परिवार के सदस्य लगभग 20 लाख से अधिक जमाकर्ताओं को धोखा देकर पोंजी योजनाएं चला रहे थे। उन्होंने लोगों को मार्केट से ज्यादा ब्याज देने का लालच दिया। इसके चलते लोग उनके जाल में फंसते चले गए। बाद में मुकेश मोदी, राहुल मोदी और उनके परिवार के सदस्यों ने स्कीम की सारी रकम निकाल ली और इससे प्रापर्टी खरीद ली। इसमें से ज्यादातर प्रापर्टी राजस्थान और हरियाणा में खरीदी गईं।

 

 ईडी की रेड राजनीतिक षडयंत्र

 

उधर, नारनौल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप यादव एडवोकेट ने कहा है कि राव दान सिंह के बढ़ते कद को देख भाजपा सरकार बौखलाहट में है। भाजपा सरकार तानाशाह बन कर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है, जो कि लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। इसी कारण तानाशाही पर उतर गई है। प्रदीप यादव ने कहा कि इस तरह के छापेमारी से कुछ हासिल नहीं होने वाला। कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो कर उभरेगी । कांग्रेस राव दान सिंह के घर पर छापेमारी का पूरजोर तरीके से विरोध करती है। जल्द ही कांग्रेस सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी करेगी।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed