Jaunpur News: जौनपुर में विवाद सुलझाने गए सिपाही को बंधक बनाकर पीटा, असलहा भी छीना; आरोपी महिला गिरफ्तार

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव में पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान बुलाए गए पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) के जवानों पर हमला हुआ, जिसमें वे घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब पीआरवी 3811 की बाइक सवार टीम, जिसमें कांस्टेबल विनोद कुमार और होमगार्ड शामिल थे, मामले की जांच के लिए पहुंची थी।

दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद

शनिवार को समर बहादुर सिंह और उनके पट्टीदार अजित सिंह के बीच चल रहे जमीनी विवाद में एक पक्ष ने अपने खेत में दवा का छिड़काव कराया था। दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि इस छिड़काव से उनकी फसल खराब हो गई और उन्होंने डायल 112 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

महिला ने सिपाही पर बोला हमला

जांच के दौरान अचानक अजित सिंह के पक्ष की एक महिला ने डंडे से हमला कर दिया। उसके साथ ही अजित सिंह और उनके सहयोगी शिवानंद पंडित ने पुलिस जवानों को बंधक बना लिया और मारपीट की। इस हमले में जवान विनोद कुमार और होमगार्ड को गंभीर चोटें आईं और उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। देखते ही देखते पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

गांव में कई थानों की फोर्स तैनात

कोतवाली पुलिस के साथ-साथ खुटहन, खेतासराय, सरपतहां थानों की पुलिस और पीआरबी टीम भी गांव पहुंची। पुलिस ने आरोपी महिला को ग्रामीणों की मदद से हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने खेत से सरकारी पिस्टल बरामद कर ली।

आरोपी महिला गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान ने घटना की पुष्टि की और बताया कि झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया, जिसमें एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पंवारा में सिपाही पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि यह घटना हाल के दिनों में पीआरवी जवानों पर हमले की दूसरी वारदात है। इससे पहले 12 जुलाई को पंवारा थाना क्षेत्र के वनकट में दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गए पीआरवी जवानों और होमगार्ड पर भी हमला हुआ था। इन घटनाओं से पुलिस जवानों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं और पुलिस महकमे में चिंता का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः शर्मसार हुए रिश्ते! भाई ने 14 वर्षीय बहन के साथ किया दुष्कर्म, पिता ने बेटे पर दर्ज कराया मुकदमा

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed