Kisan Andolan: पंजाब के किसान दिल्ली कूच को तैयार, हरियाणा के आदोलन न करने को राजी

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Kisan Andolan: शंभू बार्डर खोलने के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। पंजाब के किसानों को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट भी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए कह सकती है। ऐसे में पांच महीने से शंभू बार्डर पर डटे पंजाब के किसानों ने एक बार फिर से दिल्ली कूच की तैयारी करनी शुरू कर दी है। इधर, हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों की अधिकतर मांगें मानकर उनका आंदोलन करने का निर्णय बदल दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेता रतन मान ने बैठक के बाद कहा कि किसानों ने फिलहाल अपना आंदोलन का निर्णय वापस ले लिया है।

करीब सात घंटे तक चली बैठक

 

संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 जुलाई को रोहतक में हुई बैठक में चेतावनी दी थी कि यदि 20 जुलाई तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो राज्य में किसी भी समय आंदोलन की घोषणा की जा सकती है। रविवार को हरियाणा सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच करीब सात घंटे तक चली बैठक में प्रदेश सरकार किसानों की अधिकतर मांगें मानने पर तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उनके मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने किसान नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा की। अधिकतर मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया। इसकी पूरी एक रिपोर्ट तैयार कर राजेश खुल्लर जल्दी ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सौपेंगे, जिसके बाद किसानों की समस्याओं के समाधान के आदेश जारी हो जाएंगे।

मांगों पर सरकार का सकारात्मक रुख

 

हरियाणा निवास में रविवार को दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई बैठक शाम सात बजे तक चली। किसानों ने 32 मांगों पर आधारित अपना मांगपत्र खुल्लर को सौंपा, जिसके प्रत्येक बिंदु पर चर्चा हुई है। बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेता रतन मान ने बताया कि बातचीत काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है और सरकार का बड़ा ही सकारात्मक रुख है। किसानों को पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर पिछले तीन सालों से खराब फसलों का मुआवजा नहीं मिला है। कुछ मुआवजा बीमा कंपनियों को देना है तो कुछ सरकार की ओर से जारी होगा। इस मुआवजा राशि को जल्दी जारी करने पर बैठक में सहमति बनी है।

छह महीने का राशन लेकर पहुंचने लगे किसान

पटियाला : शंभू बार्डर पर पांच महीने से डटे किसानों ने एक बार फिर से दिल्ली कूच की तैयारी करनी शुरू कर दी है। किसान यहां छह महीने का राशन लेकर पहुंचने लगे हैं। किसानों ने यह तैयारी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से हरियाणा सरकार को सात दिन में सीमा खोलने के आदेश के बाद शुरू की है। हालांकि हाई कोर्ट की ओर से हरियाणा सरकार को दी गई समय सीमा 17 जुलाई को खत्म हो गई है। हरियाणा सरकार द्वारा हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के कारण अभी नेशनल हाईवे नहीं खुल पाया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई सोमवार को है और किसानों को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट भी हाई कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए कह सकती है। ऐसे में शंभू में किसानों का दिल्ली कूच को लेकर जमावड़ा शुरू हो गया है। उधर, रविवार को शंभू बार्डर पर धरने के दौरान एक और किसान हरजिंदर सिंह निवासी खुआसपुर, जिला तरनतारन की मौत हो गई। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि अब तक हम अपने करीब 25 किसान भाइयों को खो चुके हैं।

ट्रैक्टर ट्रालियों की संख्या 500 से पार

खास बात यह है कि पहले जहां शंभू बार्डर पर सौ के करीब ट्रैक्टर-ट्रालियों में किसान धरने पर बैठे थे। वहीं, अब वहां ट्रैक्टर ट्रालियों की संख्या भी 500 से पार पहुंच चुकी है। प्रदेश भर से किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में छह महीने के राशन लेकर पहुंचने शुरू हो चुके हैं। इस राशन में चीनी, चाय पत्ती, आलू, प्याज, लहसुन, नमक, मिर्च, आटा, गैस सिलेंडर, तेल आदि अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल हैं। इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं जिनमें टुथ पेस्ट, तेल, साबुन आदि का भी स्टाक लेकर किसान पहुंचे हैं। भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के जसमेर सिंह कबूलपुर, जुझार सिंह, अमरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, हरजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली जाने के लिए उनकी ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छह महीने तक के राशन की व्यवस्था की गई है। पीने के पानी से लेकर नहाने के लिए वाटर टैंकर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती वे घरों को नहीं लौटेंगे।

मोडिफाई ट्रालियों में सुविधाएं मौजूद

ट्रैक्टर-ट्राली लेकर शंभू बार्डर पर पहुंचे किसानों ने ट्रालियों को चलते-फिरते घर के रूप में माडिफाई कर रखा है। ट्राली के ऊपर सोलर पैनल लगा रखे हैं। अंदर एसी के अलावा टीवी, फ्रिज डिश आदि की भी व्यवस्था की गई है। यही नहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे, लाइट की भी व्यवस्था की गई है।

बैठक में शामिल संगठन

 

किसान सभा हरियाणा
बीकेयू टिकैत
बीकेयू नैन
बीकेयू एकता उगराहा
बीकेयू मांगे राम
भारतीय किसान मजदूर यूनियन
हरियाणा किसान सभा
एआइकेकेएमएस
भारतीय किसान संघर्ष समिती
किसान महासभा
राष्ट्रीय किसान मंच
क्रांतिकारी किसान यूनियन

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed