Jaunpur News: पहले नशीला पदार्थ खिलाया, बेहोश होते ही महिला का आभूषण लेकर हुआ फरार

Thiefs 1

शाहगंज, बीएनएम न्यूज। Jaunpur News: जौनपुर जिले में चोर- उच्चकों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शाहगंज के स्थानीय बाजार में ताखा पश्चिम गांव निवासी एक महिला को शनिवार दोपहर तीन बजे एक बाइक सवार हो आए उच्चके ने नशीला पदार्थ खिला दिया। महिला के अचेत होने पर वह उसके आभूषण लेकर भाग गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। महिला स्थानीय सीएचसी में भर्ती किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाजार छोड़ने की कही बात

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव स्थित चीनी मील निवासी समुंदरा देवी (55) पति बरसात के साथ टेंपो से वैवाहिक कार्यक्रम का सामान लेने शाहगंज बाजार जा रही थी। इस बीच जेसीज चौक पर पीछे से आए एक अज्ञात बाइक सवार ने महिला को अकेला देखकर उससे बाजार तक छोड़ने की बात कही। समुंदरा बाइक पर बैठ गई। इसी बीच उचक्के ने समुंदरा को नशीला पदार्थ खिला दिया। महिला के बेहोश होने उच्चका समुंदरा को जौनपुर मार्ग स्थित आजाद नहर के पास बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गया। उसके कान के टप्स, नाक की कील और मंगलसूत्र गायब थे।

फेसबुक पर दी जानकारी

पति बरसात ने जब समुंदरा को दुकान पर नहीं देखा तो उसे ढूंढने लगा। इसी बीच बेहोशी की हालत में देख स्थानीय लोगों ने महिला का फोटो खींचकर फेसबुक पर डाल दिया। फोटो देख परिवार के लोग आजाद नहर पर पहुंचे और महिला की शिनाख्त की। इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलते ही मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?

You may have missed