Jaunpur News: जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बेटे की पिटाई से पिता की मौत

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः खुटहन थाना क्षेत्र गठाना गांव में एक सप्ताह पूर्व भूमि बंटवारे को लेकर पुत्र ने पिता की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी। बीच-बचाव के लिए आए दो भाइयों व भयोहूं को भी घायल कर दिया था।
गंभीर रूप से घायल पिता की बीएचयू में उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। वहां से शव थाने लाया गया। दूसरे पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पुत्र, उसकी पत्नी और दो पुत्रों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पिता की लाठी से पिटाई कर दी
गठाना गांव निवासी अकालू निषाद (65) के पांच पुत्र हैं। तीसरे नंबर का पुत्र दयाकांत निषाद भूमि बंटवारा को लेकर पिता से आए दिन विवाद करता रहता था। 14 जुलाई को इसी बात को लेकर अपने पिता की लाठी से पिटाई कर दी थी।
इलाज के दौरान पिता की मौत
बचाव को आए रमाकांत, मेंहीलाल तथा पुत्रवधू अनीता को भी घायल कर दिया था। सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था। गंभीर हालत देख पिता अकालू को बीएचयू रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपियों की तलाश जारी
आरोप के आधार पर पुलिस ने दयाकांत, पत्नी अनीता, पुत्र सूरज व अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया गया।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन