अमेरिका में कमला हैरिस इतिहास रचने को तैयार, राष्ट्रपति चुनाव में उप राष्ट्रपति का प्रत्याशी बनना लगभग तय
वाशिंगटन, रायटर : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने के लिए भारतीय मूल की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने आवश्यक समर्थन जुटा लिया है। उनकी उम्मीदवारी पर पार्टी के लगभग चार हजार आधिकारिक प्रतिनिधियों में से 2,538 ने समर्थन जताया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एपी के सर्वे में सामने आई है। यह आंकड़ा उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक 1,976 प्रतिनिधियों के समर्थन से अधिक है। इतना ही नहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के चंदादाताओं ने भी कमला का नाम सामने आने के बाद उत्साह दिखाया है। उन्होंने महज 24 घंटों में 8.10 करोड़ डालर का चंदा पार्टी फंड में दिया है।
पहली अश्वेत महिला बन जाएंगी
चेन्नई में पैदा हुईं श्यामला गोपालन की बेटी कमला हैरिस अब अमेरिका में गौरवान्वित करने वाली दास्तां लिखने की तैयारी में हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने की औपचारिकता पूरी होने पर वह अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला बन जाएंगी। यह औपचारिकता अगस्त में होने वाले पार्टी अधिवेशन में पूरी होगी। डेमोक्रेटिक पार्टी की नेशनल कमेटी के चेयरमैन जैमी हेरीसन ने बताया है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा सात अगस्त को होगी। वैसे अभी तक शीर्ष पद की उम्मीदवारी के लिए पार्टी में किसी अन्य नेता का नाम नहीं उभरा है लेकिन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा चुप हैं। उन्हें छोड़कर डेमोक्रेटिक पार्टी के बाकी के लगभग सभी बड़े नेताओं ने कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है। नवंबर में होने वाले चुनाव में अगर वह रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को हराने में सफल होती हैं तो अमेरिका के 236 वर्षों के लोकतंत्र के इतिहास में राष्ट्रपति बनने वाली वह पहली महिला होंगी।
सभी तरह की साजिशों का पर्दाफाश करेंगी
कमला की उम्मीदवारी मजबूत होती देख ट्रंप खेमे ने उन पर हमले शुरू कर दिए हैं। उन्हें बाइडन की बर्बाद करने वाली नीतियों को आगे ले जाने वाला बताया है। देर न करते हुए कमला ने उनका करारा जवाब दिया है। उप राष्ट्रपति हैरिस ने कहा, वह विरोधियों की सभी तरह की साजिशों का पर्दाफाश करेंगी। वह महिलाओं को अपमानित करने वाले, धोखेबाज, अपने लाभ के लिए नियमों को तोड़ने वाले नेता का असली चेहरा मतदाताओं के सामने लाएंगी। वह डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोगों को अच्छी तरह से पहचानती हैं। कमला ने कहा, उन्हें अपनी बेदाग छवि और शानदार रिकार्ड पर गर्व है। राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा उम्मीदवारी के लिए नाम प्रस्तावित किए जाने के 28 घंटे बाद कमला हैरिस का पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष यह पहला चुनावी भाषण था।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन