दिल्ली में कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन, बेसमेंट में कैसे भरा पानी?

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः सेंट्रल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में सिविल सर्विसेज एग्जाम (यूपीएससी) की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम अचानक पानी भर गया। इससे वहां मौजूद कुछ स्टूडेंट्स फंस गए। फायर ब्रिगेड के साथ NDRF के गोताखोरों को बचाव अभियान में लगाया गया।
काफी मशक्कत के बाद तीन स्टूडेंट्स का रेस्क्यू किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना राव IAS अकैडमी में शनिवार रात की है। अब तक इसमें दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
बेसमेंट में पढ़ाई कर रहे थे 30-35 छात्र
कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी बनी हुई है. इस वजह से यहां ठीक-ठाक संख्या में छात्र पढ़ रहे थे। फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, घटना के वक्त 30 छात्र मौजूद थे, जिनमें से 3 फंस गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन छात्रों के शव बरामद किए गए। मरने वालों में दो छात्राएं और एक छात्र है।
2-3 मिनट में पानी से भर गया था बेसमेंट
शुरुआती जांच में पता चला है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी, जहां कई छात्र मौजूद थे। बेसमेंट में अचानक पानी भरने लगा था। रस्सियां फेंककर फंसे हुए छात्रों को वहां से निकाला गया। एक छात्र ने बताया कि शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद होने पर जैसे ही हम बाहर निकले, तो सामने से बहुत तेज प्रेशर से पानी आ रहा था। जब तक हम लोग लाइब्रेरी खाली करते, तब तक घुटनों तक पानी भर चुका था। उसने बताया कि बहाव इतना तेज था कि हम सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहे थे. 2-3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया। वहां से निकलने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी इतना गंदा था कि कुछ भी नहीं दिख रहा था।
रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया
शनिवार शाम को हुई भारी बारिश की वजह से नाले का पानी अचानक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया, जिससे वहां बैठे स्टूडेंट्स फंस गए। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने बेसमेंट से पानी निकालने की कोशिश की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा दमकल और NDRF के अधिकारी भी रहे। स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ भी जुटी। आसपास के अस्पतालों को अलर्ट किया गया। रातभर रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद बेसमेंट से 3 छात्रों के शव बरामद किए गए हैं।
तीनों छात्रों की हुई पहचान
इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है। इस हादसे में जिस छात्र की मौत हुई है, वो केरल का रहने वाला था। नेविन डाल्विन के रूप में हुई है, जोकि बीते आठ महीनों से तैयारी कर रहा था। वह दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था।
डाल्विन पटेल नगर में रहता था और सुबह करीब 10 बजे लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आया था। उसके दोस्त मृतक के परिजनों से बात करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसके अलावा जिन छात्राओं की मौत हुई उनकी पहचान तान्या सोनी (25) पुत्री विजय कुमार, श्रेया यादव (25) पुत्री राजेंद्र यादव के रूप में हुई है। श्रेया ने जून/जुलाई में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था। वो यूपी के अंबेडकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी।
प्रदर्शन करने वाले छात्र ने क्या बताया?
प्रदर्शन कर कर रहे एक छात्र ने कहा, “यहं 80 फीसदी लाइब्रेरी बेसमेंट में ही हैं। देखने को मिलता है कि थोड़ी ही बारिश के बाद बाढ़ आ जाती है। आजतक इस पर एमसीडी वर्क नहीं कर रही है। ये जिम्मेदारी एमसीडी की है, अगर पानी भर जा रहा है। अगर 10-15 मिनट में दिल्ली में बाढ़ आ जा रही है, सबसे पॉश एरिया है। हम ढाई-तीन लाख रुपये देकर यहां पढ़ाई कर रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी एमसीडी की है। यही एमसीडी अगर टपरी वाले से रुपये लेने हो तो बहुत जिम्मेदार है। एक लाइब्रेरी से रेस्क्यू करने में 12-15 घंटे लग गए. 99 फीसदी लोग नहीं बचे हैं।”
#WATCH | Old Rajender Nagar Incident | Delhi: Students continue to protest against the MCD and the coaching institute where three students lost their lives after the basement of the institute was filled with water yesterday pic.twitter.com/9Erd7TgOAt
— ANI (@ANI) July 28, 2024
कैसे घुस गया पानी?
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को हुई भारी बारिश की वजह से नाले का पानी अचानक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया, जिससे वहां बैठे स्टूडेंट्स फंस गए। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने बेसमेंट से पानी निकालने की कोशिश की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा दमकल और NDRF के अधिकारी भी रहे। स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ भी जुटी। आसपास के अस्पतालों को अलर्ट किया गया।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक वहां हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रही हूं। इस मामले में भाजपा ने AAP के स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक पर निशाना साधा। भाजपा नेता राजेश भाटिया ने कहा कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते राजेंद्र नगर के कई इलाकों में पानी भर गया है। इसकी शिकायत स्थानीय विधायक से भी की गई, लेकिन उन्होंने पानी निकासी को लेकर कोई काम नहीं किया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन