रूस में कैथल के रवि की मौत पर गरमाई हरियाणा की राजनीति, रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को घेरा

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लापता हुए 22 वर्षीय युवा रवि मौण की करीब पांच माह बाद परिवार के लोगों को मौत की खबर मिली है। उस समय दुख और बेबसी का पहाड़ परिवार पर टूट पड़ा, जब दूतावास ने शव को परिजनों के सुपुर्द करने के लिए पहचान के तौर पर युवा रवि की माता की डीएनए रिपोर्ट मांगी है, जबकि वे अब इस दुनिया में नहीं है। पिता के बीमार होने की स्थिति में बड़े भाई अजय मौण डीएनए के लिए आगे आए हैं। कांग्रेस नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर हैंडल पर हरियाणा और केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा है।

फिर भी ये दुःखद दिन देखना पड़ा

वहीं रणदीप सुरजेवाला ने एक्स हैंडल पर लिखा कि रुस में कैथल के कलायत के मटौर निवासी रवि मौण की मौत की खबर हृदयविदारक है। ये हरियाणा सरकार के निकम्मेपन और केंद्र की मोदी सरकार की आपराधिक अनदेखी का जीता जागता सबूत है। क्या इससे भी दुःख की कोई बात हो सकती है कि 7 अप्रैल, 2024 को मैंने विदेश मंत्री, भारत सरकार को रवि मौण व अन्य युवाओं के रुस में फंसे होने के बारे में लिखित जानकारी दे दी थी। सरकार से उनकी कुशल घर वापसी के लिए गुहार लगाई थी और आश्वासन भी दिया गया था, पर फिर भी ये दुःखद दिन देखना पड़ा? क्या ये सही नहीं है कि भाजपा ने ये प्रचारित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पुतिन से हमारे बच्चों की घर वापसी की बात कर आए हैं और ये जल्द से जल्द हो जाएगा?

क्या पार्थिव शरीर लाने का इंतजाम करेंगे

उन्होंने कहा कि क्या ये सही नहीं कि हम तो मोदी सरकार के दरवाजे खटखटाते रहे, पर मनोहर लाल खट्टर और नायब सैनी “मौन” धारण करते रहे? ये लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे, जबकि हरियाणा के बच्चे आखिरी सिसकियां लेते रहे? क्या हरियाणा सरकार, खट्टर व सैनी की कोई जिम्मेदारी नहीं है? क्या इन युवाओं के प्रति भाजपा के विधायक और सांसद की कोई जबाबदेही नहीं है? क्या अब हरियाणा सरकार और नायब सैनी रवि मौण का रूस से पार्थिव शरीर वापस कैथल लाने का इंतजाम करेंगे? क्या परिवार के आंसू पोंछेंगे? क्या परिवार को आर्थिक सहायता और राहत देंगे? क्या अपने मंत्री को रुस भेजकर रवि को वापस लाएंगे? या फिर चंद दिनों की सरकार पर इतराने का काम ही करती रहेगी? जान लें कि जनता आपको माफ नहीं करेगी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed