Bareilly News: हिंदू युवती के अपहर्ता सद्दाम को बचा रहे थे पुलिसवाले, इंस्पेक्टर समेत चार निलंबित

bareilly violence news

बरेली, बीएनएम न्यूजः हिंदू युवती के अपहरण के आरोपित सद्दाम को बचा रहे पुलिसकर्मी बवाल की आंच में झुलस गए। आगजनी-पथराव के बाद शनिवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने सिरौली के इंस्पेक्टर लव सिरोही, दारोगा संजय सिंह, सिपाही जफरुद्दीन व सुमित को निलंबित कर दिया।

आरोप है कि इन्होंने प्राथमिकी किए बिना जयपुर में दबिश देकर युवती को तलाशा, फिर कोर्ट में बयान कराए बिना घर भेज दिया। सद्दाम पर कार्रवाई के बजाय थाने में बैठाए रखा। पुलिस की ओर से शुक्रवार रात को बवाल के 21 आरोपितों को नामजद करते हुए 40 अज्ञात पर प्राथमिकी लिखी गई। दूसरी प्राथमिकी युवती के पिता की ओर से सद्दाम के विरुद्ध लिखी गई है।
सद्दाम 28 जुलाई (रविवार) को हिंदू युवती का अपहरण कर ले गया था। युवती के पिता ने सिरौली थाने में तहरीर दी मगर, प्राथमिकी पंजीकृत नहीं हुई। गुरुवार को पुलिस ने जयपुर में दबिश देकर सद्दाम को पकड़ा, युवती भी मिल गई। शुक्रवार को पुलिस ने युवती को घर भेज दिया, परंतु सद्दाम पर कार्रवाई नहीं हुई।

युवती के स्वजन का आरोप था कि सद्दाम को जेल भेजने की मांग पर पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की। कहा कि प्रेम संबंध का मामला है इसलिए कार्रवाई नहीं होगी। इससे गुस्साए युवती के स्वजन व अन्य ने शुक्रवार रात को सद्दाम के घर तोड़फोड़, आगजनी व पुलिस वाहन पर पथराव किया था। एसएसपी ने दोनों पक्षों पर प्राथमिकी के निर्देश दिए।

आरोपी पक्ष फरार, युवती के परिवार ने भी घर ने छोड़ा

शनिवार दोपहर को पुलिस ने सद्दाम के मकान के जले हुए हिस्से की पुताई करा दी। उसके परिवार के सदस्य रात में बवाल के दौरान फरार हो गए थे, तब से रिश्तेदारों के घर हैं। युवती पक्ष के लोग भी घर छोड़कर चले गए हैं। सांप्रदायिक मामला होने के कारण गांव में फोर्स तैनात है। निलंबित दारोगा व सिपाही पर इस गांव की निगरानी का जिम्मा था।

एक पक्ष से आरोपी, दूसरी ओर से 61 पर रिपोर्ट

मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहला मुकदमा युवती के पिता की ओर से सद्दाम के खिलाफ उसे बहलाकर ले जाने के आरोप में दर्ज कराया गया है। दूसरा मुकदमा इंस्पेक्टर लव सिरोही की ओर से 21 नामजद और 40 अज्ञात पर लिखाया गया है। इसमें कहा गया है कि युवती को ले जाने के चलते समुदाय विशेष के सद्दाम के प्रति आक्रोशित होकर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ की और सद्दाम के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इससे लोगों में भय पैदा हो गया और वे डर के कारण घरों में कैद हो गए।

आरोपी के घर कराई पुताई, गांव में फोर्स तैनात

इस घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग गांव से फरार हो गए हैं लेकिन वहां तनाव का माहौल है। इसको देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। इसके अलावा माहौल को सामान्य करने के लिए पुलिस ने शनिवार को सद्दाम के घर में सफाई और पुताई भी करा दी। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह शनिवार को सुबह से ही गांव में मौजूद रहे।

आरोपियों के साथ पैदल गश्त से भड़का आक्रोश

गांव वालों ने बताया कि सद्दाम युवती को लेकर गया था लेकिन बदनामी के चलते पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई। मगर पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान तक नहीं किया। इस घटना के चलते ही शुक्रवार को पुलिस ने गांव में पैदल गश्त की। इस दौरान आरोपी पक्ष के लोग पुलिस के साथ गश्त में मौजूद दिखे, जिसके चलते लोगों ने खुद को अपमानित महसूस किया। गांव में जब इस बात को लेकर चर्चा शुरू हुई तो आक्रोश बढ़ गया और फिर रात में आरोपी के घर हमला करके आगजनी कर दी गई।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: जौनपुर में 9वीं की छात्रा की स्कूल में संदिग्ध मौत पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब , जानें- पूरा मामला

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में छात्रा का नहीं हुआ था अपहरण, खुद रची थी अगवा होने की कहानी, जानें- पूरा मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed