Kaithal News: कैथल से दिल्ली के बीच चलने वाले एकमात्र ट्रेन का संचालन 45 दिनों के लिए बंद

Train

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: रेलवे ने अगले 45 दिनों के लिए कुरुक्षेत्र से दिल्ली जाने वाली डेमू ट्रेन का संचालन बंद कर दिया है। अब इस डेमू ट्रेन का नंबर 74013/14 से बदलकर 14029/30 कर दिया है। कोरोना काल में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। यह ट्रेन एक साल आठ दिन बाद फिर से शुरू की गई। अब यह ट्रेन एक्सप्रेस बनकर दौड़ रही है।
बंठिडा-दिल्ली मार्ग पर ट्रैक मरम्मत के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। अब इस ट्रेन का संचालन 26 सितंबर से शुरू हो सकेगा। यह जानकारी उत्तर रेलवे की ओर से जारी पत्र में दी गई है। यह ट्रेन कुरुक्षेत्र से दिल्ली वाया कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक और बहादुरगढ़ होकर जाती है।

आम यात्रियों के साथ व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ीं

आपको बात दें कि दिल्ली से कैथल के बीच रेलमार्ग से आवाजाही के लिए मात्र एक डेमू ट्रेन का ही संचालन किया जाता है। ऐसे में यह ट्रेन 45 दिनों के लिए बंद होने से आम यात्रियों के साथ व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसका कारण यह है कि यहां से बड़ी संख्या में व्यापारी इस ट्रेन से दिल्ली-कैथल के बीच आवाजाही करते हैं। दिल्ली से सामान लेकर पहुंचने वाले व्यापारी इसी ट्रेन के माध्यम से सीधा कैथल पहुंचते हैं। इससे कम खर्च में आसानी से सामानों को ला और ले जा सकते हैं, लेकिन अब ऐसे व्यापारियों के साथ ही लोकल रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़नी तय है। बड़ी संख्या में छात्र में दिल्ली और हरियाणा के कालेजों में पढ़ाई करते हैं। ट्रेन के बंद होने से छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी। इस बारे में कैथल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि दिल्ली-बठिंडा रेल मार्ग पर कुछ मरम्मत का कार्य चलने के कारण यह रेल सेवा फिलहाल बंद रहेगी।

यह है समय सारिणी

 

यह ट्रेन दिल्ली-कुरूक्षेत्र एक्सप्रेस दिल्ली से शाम 18:15 पर चलती है जो कुरूक्षेत्र 23:20 पर पहुंचती है। वहीं, कुरूक्षेत्र-दिल्ली एक्सप्रेस कुरूक्षेत्र से छह बजे चलेगी और दिल्ली सुबह 10:55 पर पहुंचती है।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed