Kaithal News: करनाल- कैथल रोड पर तीन वाहनों में भिड़ंत, कैंटर से टक्कर में 4 साल का बच्चा गंभीर

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के करनाल-कैथल रोड पर निसिंग के पास सोमवार शाम को सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कंटेनर से टकराने के बाद तीन वाहन पलट गए। इस हादसे में चार साल के बच्चे समेत कई महिलाएं और अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को पहले निसिंग के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनमें कुछ को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को एक तरफ करवाया।

कैसे हुआ हादसा

 

प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार, अनुज और मोहन ने बताया कि सड़क के किनारे एक खराब ट्राली खड़ी थी, जिससे आने-जाने वाली गाड़ियों को रॉन्ग साइड से निकलना पड़ रहा था। इस दौरान निसिंग की ओर से आ रहे एक कंटेनर की सामने से आ रही एक कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर के पीछे आ रही दो अन्य कारें भी खुद को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़कर टकरा गईं। हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

घायलों की स्थिति

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है क चार साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। बाकी घायलों का भी इलाज चल रहा है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed