Haryana News: करनाल में पलटी 40 बच्चों से भरी स्कूल बस, 13 बच्चों को लगी चोट

नरेन्द्र सहारण, करनाल। Karnal News: हरियाणा के करनाल में भीषण बस हादसा देखने को मिला। यहां के निसिंग क्षेत्र के गांव गुनियाना में रॉयल पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। सोमवार सुबह बस निसिंग, बरास, अमुपूर, बस्तली गांव से बच्चों को लेकर गुनियाना गांव में सरकारी स्कूल के समीप पहुंची। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे।
फिसलन होने पर बस फिसल गई
जब बस अगले गांव जा रही थी तो सरकारी स्कूल के बच्चे सड़क क्रॉस कर रहे थे। सरकारी स्कूल के बच्चों के बचाव को लेकर बस चालक ने ब्रेक लगा दिए। बारिश होने पर सड़क पर पड़ी मिट्टी के कारण फिसलन होने पर बस फिसल गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से ग्रामीणों ने पलटी हुई बस में से बच्चों को किसी तरह से बाहर निकाला।
बच्चों को निसिंग ले जाया गया
बस के पलटने पर बच्चों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल निसिंग ले जाया गया। बस में सवार चालीस बच्चों में से 13 बच्चे जिनमें बरास, अमुपुर, बस्तली, निसिंग निवासी विद्यार्थी देव, लक्की, अंशू, आदित्य, देव अबुपूर, मानवी, मानसून, माही, कोमल,निहाल, वंश, आयुष, करंश सहित बस परिचालक अनमोल को चोटें पहुंची हैं। इसके तुरंत बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
13 बच्चों सहित हेल्पर को चोट पहुंची
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। घायल छात्रों को अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने बच्चों को उपचार दिया। 40 बच्चों में से 13 बच्चों सहित हेल्पर को चोट पहुंची है। चोटिल 13 बच्चों में से हेल्पर एवं तीन बच्चों को बाजू, छाती, कोहनी पर चोट लगने के कारण करनाल एक्स-रे जांच के लिए करनाल अस्पताल में एवं शेष बच्चों को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन