एक महिला से प्रेम के चक्कर में पुलिस चौकी में आपस में भिड़े 2 पुलिसकर्मी, जमकर हुई मारपीट

unnao police love story

उन्नाव, बीएनएम न्यूजः उन्नाव जिले में सोमवार रात को एक चौकी में तैनात दो सिपाहियों के बीच एक महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। यह घटना निबई चौकी की है, जहां दोनों सिपाही एक ही महिला से प्रेम कर बैठे हैं और इसी कारण उनके बीच तनाव उत्पन्न हो गया है।

एक महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर निबई चौकी में तैनात दो सिपाहियों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। चौकी के आसपास रहने वाले लोगों ने दो सिपाहियों को मारपीट करते देखा तो चर्चा का विषय बन गया।

थानाध्यक्ष ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बीघापुर थानाक्षेत्र की निबई चौकी में दो सिपाही लंबे समय से तैनात हैं। चौकी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला से एक सिपाही की काफी समय से नजदीकी है।

महिला एक, प्रेमी दो

सिपाही का महिला के घर भी आना-जाना है। पिछले कुछ दिनों से निबई पुलिस चौकी में तैनात एक अन्य सिपाही का उसी महिला से मेलजोल बढ़ गया। यह बात जब पहले से तैनात सिपाही को पता चली तो दोनों में खुन्नस बढ़ने लगी। सोमवार 12 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे चौकी परिसर में ही दोनों सिपाहियों में पहले गाली-गलौज हुई और फिर मारपीट हो गई।

दोनों सिपाहियों को चौकी से हटाया गया

आसपास रहने वाले लोगों ने देखा तो घटना चर्चा का विषय बन गई। मंगलवार सुबह मामला उच्चाधिकारियों की जानकारी में आया तो दोनों सिपाहियों को चौकी से हटाकर बीघापुर थाने भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि दोनों सिपाहियों की थाने में ड्यूटी लगाई गई है। घटना की जांच की जा रही है। दोनों सिपाहियों के भी लिखित बयान लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः चलती कार में इंजीनियरिंग की छात्रा से दुष्कर्म, धक्का देकर सड़क पर फेंका
VIEW WHATSAAP CHANNELभारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed