जगद्गुरु रामभद्राचार्य की मुश्किलें बढ़ीं, मुलायम-कांशीराम पर विवादित टिप्पणी मामले में HC का नोटिस

प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Rambhadracharya) को नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ ये नोटिस समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम (Kanshiram )को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में जारी किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने रामभद्राचार्य को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है।

कोर्ट ने रामभद्राचार्य उनके इस विवादित बयान पर स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया है। आरोप है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और बसपा के संस्थापक कांशीराम के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

इसके अलावा रामभद्राचार्य ने बिहार में एक जाति विशेष पर टिप्पणी की थी और कहा थी कि जो लोग जय श्री राम नहीं बोलते हैं वह एक खास जाति के हैं। इन दोनों बयानों को लेकर सपा-बसपा के समर्थकों में खासा नाराजगी देखने को मिली थी जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग को लेकर याचिकाकर्ता प्रकाश चंद्र ने इलाहाबाद की जिला अदालत में अर्जी दाखिल की थी।

जिला न्यायालय के फैसले को चुनौती

याचिकाकर्ता ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज किए जाने की मांग थी। जिला अदालत ने सुनवाई किए बिना ही पोषणीयता के आधार पर अर्जी को खारिज कर दिया था। जिला अदालत के इस फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले पर जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई।

रामभद्राचार्य महराज के खिलाफ शिकायत की मांग

याचिकाकर्ता प्रकाश चंद्र प्रयागराज के यमुनानगर इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट से रामभद्राचार्य के विरुद्ध इस मामले में शिकायत दर्ज किए जाने की मांग की है, हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए जगदगुरू रामभद्राचार्य से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण रखने को कहा है।

जाने- क्या कहा था रामभद्राचार्य महराज

दरअसल, अप्रैल 2023 में आगरा के कोठी बाजार में श्रीराम कथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और बसपा संस्थापक कांशीराम पर विवादित बयान दिया था। सोशल मीडिया पर भी इस बयान की क्लिप वायरल हुई थी, जिसके बाद यह मुद्दा गरमा गया था। इसको लेकर दोनों नेताओं के अनुयायियों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई थी।

आगरा में कथा के तीसरे दिन पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य ने राम मंदिर आंदोलन के समय समाजवादी पार्टी और बसपा गठबंधन के प्रचलित नारे ‘मिले मुलायम-कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्री राम’ के विरोध में नया नारा दिया था। उन्होंने मंच से कहा- ‘मरे मुलायम कांशीराम, प्रेम से बोलो जय श्रीराम’।

यह भी पढ़ें- यूपी मेंरक्षाबंधन पर्व पर नगरीय बसों में भी महिलाओं को मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed