Jaunpur News: ट्रांसफार्मर जलने से नाराज ग्रामीणों ने बरसठी पावर हाउस का किया घेराव

बरसठी, बीएनएम न्यूजः बरसठी विकास खंड के महमदपुर पट्टी हुलास गांव में बिजली न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बरसठी पावर हाउस का घेराव किया। ग्रामीणों ने कहा 17 दिन से लाइट नहीं आ रही है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया है।
ट्रांसफार्मर जलने से नाराज ग्रामीणों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने के मुख्यमंत्री के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गांव में 17 दिन से बिजली नहीं आई है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने पावर हाउस पर पहुंच कर घेराव किया।
ग्रामीणों ने बताया की 100 केवी का ट्रांसफार्मर ओवर लोड के कारण एक माह में तीन बार जल गया। बिजली विभाग के अधिकारियों को यह पता है की ट्रांसफार्मर बार बार क्यों जल रहा है, इसके बाद भी ट्रांसफार्मर की छमता नहीं बढ़ाया जा रहा है।
किसान सिंचाई के लिए परेशान है जिससे आक्रोशित होकर ग्रामिणों ने बरसठी पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन किया।वही गांव के पूर्व प्रधान मनीलाल यादव ने गांव की समस्या को दूर कराने के लिए जे ई से संपर्क किया तो उन्होंने कहा की वर्कशाप पर रिपोर्ट भेज दिया गया है, वहां से अब आप जानकारी लीजिए।
वर्कशाप पर फोन करने पर साफ बताया गया कि मेरे पास 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है। तब बिजली विभाग के XCN से इसकी शिकायत की तो उन्होंने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
यह भी पढ़ेंः जमीनी विवाद को लेकर आमने-सामने हुए हरियाणा व उत्तर प्रदेश के किसान, जानें क्या है मामला
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन