जौनपुर में ‘तेंदुआ’ की आहट से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने गांव में की छानबीन तो सामने आई सच्चाई

शाहगंज, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के शाहगंज में तेंदुआ जैसा जानवर देखे जाने पर ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई। लोग डर के कारण घर से निकलना बंद कर दिए थे। ढंडवारा कलां गांव में तेंदुआ होने के वीडियो सामने आया था। सोशल मीडिया पर दावे किए गए कि ढांढवारा कलां गांव में तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है और लोग डर के मारे घरों में कैद हैं। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वन विभाग को सूचित किया गया।

गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने छानबीन की और निष्कर्ष निकाला कि जिस जानवर को ग्रामीण तेंदुआ समझ रहे थे वो तेंदुआ नहीं, बल्कि फिशिंग कैट थी। यह बिल्ली की ही एक प्रजाति है, जो आकार में काफी बड़ी होती है और मछली, मेंढक जैसे जलीय जंतुओं को खाती है ।

सोशल मीडिया पर तेंदुआ होने की खबर गलत

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को वन विभाग के रेंजर राकेश कुमार, वन दरोगा जयहिंद यादव और ईश्वर चंद समेत वन विभाग के दर्जन भर कर्मी ढंडवारा कलां गांव पहुंचे । ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने छानबीन और जांच शुरू की। खासकर खेतों और झाड़ियों में सर्च अभियान चलाया गया। हांका भी लगवाया गया लेकिन कहीं तेंदुआ होने का कोई संकेत नहीं मिला।

वीडियो में दिखा जानवर फिशिंग कैट

जांच के बाद टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची कि जिस जानवर का वीडियो सामने आया है, वो दरअसल फिशिंग कैट है, जो एक बड़े आकार की बिल्ली होती है । डीएफओ प्रवीण खरे ने दैनिक भास्कर को बताया कि ढंडवारा कलां में तेंदुआ होने की बात अफवाह थी। वहां जो जानवर दिखा था, वो फिशिंग कैट थी । वन विभाग के अधिकारियों ने फिशिंग कैट की तस्वीरें भी ग्रामीणों को दिखाई और उन्हें संतुष्ट करने की कोशिश की ।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर सहित इन राज्यों में चुनाव की तारीखों का हो सकता है एलान

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed