UP News: स्कूल में आपत्तिजनक स्थिति में शिक्षिका के साथ धरे गए गुरुजी, अभिभावकों ने किया हंगामा

हापुड़, बीएनएम न्यूज : UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के सिभावली के एक गांव के परिषदीय स्कूल में शिक्षा के मंदिर में गुरुजी को एक शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक हालात में देख बच्चों ने गांव वालों को बुला लिया। ग्रामीणों ने शिक्षक और शिक्षिका को हटाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस व बीईओ ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों आरोपित पूर्व में भी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जा चुके हैं।

शिक्षक और शिक्षिका अश्लील हरकत करने लगे

 

ग्रामीणों व पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सिंभावली क्षेत्र के एक गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में छुट्टी के बाद शिक्षक और शिक्षिका एक कमरे में चले गए और दरवाजा बंद कर अश्लील हरकत करने लगे। कमरे से आवाज आने पर दो बच्चों ने खिड़की से झांका तो दोनों आपत्तिजनक स्थिति में कमरे के अंदर दिखाई दिए। इस पर बच्चों ने स्वजन व गांव के अन्य लोगों को शिक्षक की इस हरकत की जानकारी दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। आरोप है कि शिक्षक-शिक्षिका पूर्व में भी स्कूल में इस तरह की हरकत कर चुके हैं। कई बार बच्चों ने उनको क्लास रूम में अश्लील हरकत करते भी देखा। इसे लेकर दोनों शिक्षकों ने शिकायत करने वाले बच्चों को पीट दिया था। इसे लेकर पहले से ही ग्रामीणों में दोनों शिक्षकों को लेकर आक्रोश था। सूचना पर पहुंचे बीईओ सर्वेश कुमार और प्रशिक्षु सीओ पीयूष कुमार ने ग्रामीणों को शांत किया और कार्रवाई का भरोसा दिया है।

ग्रामीणों ने थाने में शिकायती पत्र दिया

इस मामले को लेकर गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया कि गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में अध्यापक और अध्यापिका बच्चों के सामने अश्लील हरकत करते हैं। वह कमरा बंद करके अनैतिक कार्य भी करते हैं। जिससे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

दो छात्रों ने छात्रा को कमरे में कर दिया था बंद

ग्रामीणों के मुताबिक शिक्षक-शिक्षिका की हरकत का असर बच्चों पर पड़ रहा है। 14 अगस्त को दस साल की छात्रा को कमरे में बंद करके सात व आठ साल के दो बच्चों ने अश्लीलता करने का प्रयास किया था। छात्रा के शोर मचाने पर पहुंची एक अध्यापिका ने उसे कमरे से बाहर निकाला था।

थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ पीयूष कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम ग्रामीणों के आरोप की जांच कर रही है। विभागीय जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन