UP Police Recruitment Exam: जौनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर हुई बैठक में डीएम ने दिखाई सख्ती, दिए ये निर्देश
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः UP Police Recruitment Exam: जौनपुर में शनिवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में पुलिस भर्ती परीक्षा ( Police Recruitment Exam Jaunpur) के लिए ब्रीफिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस लाइन में 4 बजे हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा की सुचारु और नकलविहीन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र व्यवस्थापकों को 20 अगस्त को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जा सके।
परीक्षा केंद्रों पर होगी ये व्यवस्था
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, साफ-सफाई, और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए पूर्व में परिवहन व्यवस्थाएं कर ली जाएं। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं केंद्रों का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा लें और सुनिश्चित करें कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहें।
अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी
जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी के दौरान देरी से पहुंचता है या अनुपस्थित पाया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उपस्थित थे ये अधिकारी
बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, एसडीएम, शिक्षा विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा की तैयारी को पूर्ण कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को लेकर सीएम योगी बड़ा एलान, यूपी पुलिस भर्ती में 20% होगी बेटियों की नियुक्ति
यह भी पढ़ेंः यूपी में 18 हजार महिलाओं को निशुल्क ई रिक्शा प्रशिक्षण के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन