पीएम मोदी ने बताया केंद्र से लेकर राज्यों तक में शासन के लिए क्यों है भाजपा जनता की पहली पसंद

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार में रहते हुए दूसरी और तीसरी बार जीत का आंकड़ा देते हुए बताया कि शासन के लिए भाजपा जनता की पहली पसंद है। भाजपा संसदीय दल (BJP Parliamentary Party Meeting) की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह झूठ फैलाया जाता है कि केंद्र में तो भाजपा सही है, लेकिन राज्य के स्तर पर उसमें कोई दम नहीं है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत के बाद पहली बार हुए संसदीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि जीत का श्रेय किसी एक नेता को नहीं, बल्कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने खुद को भी एक साधारण कार्यकर्ता बताया और सांसदों को मोदी जी के बजाय सिर्फ मोदी कहने की सलाह दी।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi )ने कहा कि सरकार में रहते हुए कांग्रेस 40 बार चुनाव मैदान में उतरी लेकिन केवल सात बार (18 फीसद) ही जीत पाई। इसकी तुलना में भाजपा सरकार में रहते हुए चुनाव लड़ी और 22 बार (56 फीसद) दोबारा सरकार बनाने में सफल रही। सत्ता में रहते हुए चुनाव जीतने का रिकार्ड कांग्रेस की तुलना में क्षेत्रीय दलों का बेहतर रहा है, वे 36 बार में 18 बार (50 फीसद) जीतने में सफल रहीं। इन आंकड़ों से राज्यों में भाजपा के कमजोर होने की फैलायी जा रही झूठ की पोल खुल जाती है। लगातार दो बार सत्ता में रहने के बाद तीसरी बार चुनाव जीतन में भी भाजपा का रिकार्ड और भी बेहतर रहा है। कांग्रेस सात बार में केवल एक बार (14 फीसद), जबकि भाजपा 17 बार में 10 बार (59 फीसद) जीतने में सफल रही। जबकि क्षेत्रीय दलों ने 15 बार में नौ बार जीत दर्ज की।

भाजपा ने देश-दुनिया के सामने विकास और शासन का वैकल्पिक माडल पेश किया

वहीं मध्यप्रदेश में लगातार जीत के साथ ही गुजरात में भाजपा सात बार से जीत रही है। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि हमारी नीतियां और दिशा सही है और जनता इसे पसंद कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ देश ही नहीं दुनिया के सामने विकास और शासन का वैकल्पिक माडल पेश किया है, जो सबका साथ, सबका विकास मंत्र पर आधारित है। सकात्मकता के इस माडल में सत्ता विरोधी लहर नहीं होती, बल्कि सत्ता के पक्ष में लहर होती है। उनके अनुसार चुनाव वाले पांच राज्यों में आने वाले आकांक्षी जिलों में हम 55-60 सीटें जीतने में सफल रहे, जबकि पहले भाजपा सिर्फ 15-18 सीटें ही जीत पाती थी।

 

सभी सांसदों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने के लिए कहा

उन्होंने कहा कि इन जिलों में बेहतर शासन दिया गया और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का काम सुनिश्चित किया गया। इन जिलों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन से साफ है कि पिछड़े इलाके का व्यक्ति भी गांव में सड़क आने और अस्पताल बनने का मतलब समझ रहा है। 2024 में जीत का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने और केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचना सुनिश्चित कराने को कहा। इस सिलसिले में उन्होंने विश्वकर्मा योजना, पिछड़े आदिवासियों के लिए बनी पीएम जन-मन, महिलाओं को ड्रोन की ट्रेनिंग देने वाली नमो दीदी जैसी योजनाओं का हवाला दिया।

देहरादून में आज पीएम मोदी वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देहरादून में स्थित वन अनुसंधान संस्थान में शुरू होने जा रहे दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री उद्घाटन सत्र में 44 हजार करोड़ की योजनाओं की ग्राउंडिंग की शुरुआत भी करेंगे। प्रदेश सरकार वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए तय ढाई लाख करोड़ के निवेश लक्ष्य को पूर्ण कर लगभग तीन लाख करोड़ के निवेश करार पहले ही कर चुकी है। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय, मनसुख मांडविया और धर्मेंद्र प्रधान का आना प्रस्तावित है। सम्मेलन के पहले दिन उद्योगपति गौतम अडानी, संजीव पुरी, सज्जन जिंदल के साथ ही बाबा रामदेव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। पहले दिन उद्घाटन सत्र के अलावा चार अन्य सत्रों का आयोजन किया जाएगा। नौ दिसंबर को सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

 

You may have missed