Haryana Politics: विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने दिए आम आदमी पार्टी के साथ सशर्त गठबंधन के संकेत, रखी यह शर्त

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ के संकेत दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आम आदमी पार्टी आइएनडीआइए गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी और कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेगी तो जननायक जनता पार्टी उसके साथ गठबंधन नहीं करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी गठबंधन को लेकर हमारी किसी दल से कोई बातचीत नहीं हुई है। प्रदेश में स्थाई सरकार चाहने वाले सभी दलों के साथ जननायक जनता पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है।

आम आदमी पार्टी को ही पहल करनी होगी

नई दिल्ली में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी आइएनडीआइए से अलग नहीं होगी। इसलिए जजपा व आप के गठजोड़ के लिए आम आदमी पार्टी को ही पहल करनी होगी। जजपा सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। एक सितंबर से पहले जननायक जनता पार्टी की पालिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के बाद घोषणा कर दी जाएगी। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी जजपा युवा उम्मीदवारों को टिकट देगी। युवाओं को लेकर जेजेपी ने सिरसा में हुए इनसो के कार्यक्रम में अग्निवीरों को मुफ्त शिक्षा देने जैसी कई बड़ी घोषणाएं की है। जजपा जल्दी ही महिला, किसान, कमेरे वर्ग के हित में भी घोषणाएं करेगी। चौटाला ने कहा कि जजपा ने सरकार में हिस्सेदारी के दौरान 2019 के अपने चुनाव घोषणा पत्र के प्रत्येक बिंदु पर काम किया था।

हुड्डा इतनी हिम्मत नहीं दिखा पाएंगे

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर राज्यसभा चुनाव में भाजपा से डरने का आरोप लगाते हुए दुष्यंत ने कहा कि उनके पास 30 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने के बावजूद मैदान में हथियार डाल दिए। इससे अच्छा है कि चुनाव लड़ा जाए, क्योंकि लड़ने वाले की ही जीत होती है। अभी भी भूपेंद्र हुड्डा के पास समय है, अगर हुड्डा हिम्मत दिखाते हैं तो वे खुद पूर्व सीएम के साथ जाकर उम्मीदवार का नामांकन भरवाने के लिए तैयार है। दुष्यंत ने कहा कि हुड्डा इतनी हिम्मत नहीं दिखा पाएंगे।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed