Kaithal News: विधायक रणधीर गोलन पर चहेतों को नौकरी लगवाने और बिना काम वेतन दिलाने का आरोप

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: विधानसभा चुनाव करीब होने के कारण नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं । इस बीच पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से जजपा के पूर्व प्रत्याशी राजू पाई ने विधायक रणधीर गोलन पर परिवार के सदस्यों को नौकरी लगाने का आरोप लगाया है। पत्रकारों से बातचीत में राजू पाई ने विधायक रणधीर गोलन पर आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि विधायक ने पंचकूला में पशुपालन विभाग में अपने बेटे, पीए और भांजे की पत्नी सहित अन्य दो चहेते युवकों को डीसी रेट पर नौकरी दी है। यही नहीं, नियुक्ति के बाद ये लोग नौकरी पर गए नहीं और बिना काम किए ही वेतन लेते रहे।
अपने चहेतों को रोजगार दिया
पूर्व प्रत्याशी राजू पाई ने कहा कि कैथल जिले के पूंडरी क्षेत्र में जरूरतमंद युवाओं को नौकरी नहीं दी गई, जबकि विधायक ने अपने चहेतों को रोजगार दिया है। उन्होंने बताया कि बेटे अमन को जेई, पीए संजीव कुमार को निजी सचिव, भांजे की पत्नी सीमा, युवक विरेंद्र और जगदीश को चतुर्थ श्रेणी में नौकरी डीसी रेट पर दी है। पाई ने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं विधायक के इस काम की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।
आरोप बिल्कुल निराधार
दूसरी ओर इस मामले में पूंडरी के विधायक और पशुपालन विभाग के पूर्व चेयरमैन रणधीर गोलन का कहना है कि चुनावी सीजन शुरू हुआ तो आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होना आम बात है। उन्होंने कहा कि जजपा नेता राजू पाई जो आरोप लगा रहे हैं, वे बिल्कुल निराधार है। उक्त पांच लोग उस समय एक साल के लिए ठेकेदारी प्रथा पर लगाए थे, जिस समय वे पशुपालन विभाग के चेयरमैन थे। उस समय भी ठेकेदारी प्रथा के नियमों के तहत कर्मी लगाए गए थे, जो उनके अधिकार क्षेत्र में आता था।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन