बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जौनपुर में प्रदर्शन, समाज की रक्षा का किया आह्वान

janakrosh raily jaunpur

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और अत्याचार के विरोध में जौनपुर में गुरुवार को  जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में लोग इस रैली में शामिल हुए। यह रैली गांधी तिराहे से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट, शेषपुर, जोगियापुर, ओलन्दगंज, शाही पुल और कोतवाली से होते हुए सद्भावना पुल स्थित श्री नवदुर्गा शिव मंदिर पर समाप्त हुई।

 हिंदू समाज और मठों की रक्षा का आह्वान

रैली के प्रारम्भ में भारत विकास परिषद शौर्य के अध्यक्ष डॉ. संदीप पांडेय, विश्व हिंदू परिषद के विमल सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, और प्रज्ञा प्रवाह के संतोष त्रिपाठी ने अपने जोशीले उद्बोधनों से लोगों में ऊर्जा भरी।

उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे अत्यंत पीड़ायुक्त नरसंहार का विरोध करते हुए सो रहे हिंदू समाज को एकजुट होकर जागृत होने का संदेश दिया। नेताओं ने सनातन संस्कृति, हिंदू समाज और मठों की रक्षा का आह्वान किया।

वंदे मातरम् और भारत माता की जय का उद्घोष

रैली की शुरुआत वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों के साथ की गई। रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजीत, जिला प्रचारक रजत, प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचन्द्र, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधु प्रकाश शुक्ल, फलाहारी महाराज, सुशील मिश्र, दया निगम, अतुल मिश्र, नीरज श्रीवास्तव, भाजपा नेता पंकज जायसवाल, संतोष सिंह, पंकज सिंह, डॉ. अमरनाथ पांडेय, डॉ. कीर्ति सिंह सहित विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

अत्याचार के खिलाफ संघर्ष का संकल्प

रैली में भारत विकास परिषद शौर्य, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू महासभा, व्यापार मंडल, श्री दुर्गा पूजा महासमिति, जेसीआई, रोटरी, और लायन्स सहित तमाम संगठनों के लोग सक्रिय रूप से शामिल हुए।

रैली का समापन शांतिपूर्वक हुआ, लेकिन उपस्थित जनसमूह ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

यह भी पढे़ंः Police Recruitment Exam: योगी सरकार का फूलप्रूफ प्लान तैयार, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed