Jaunpur News: मड़ियाहूं में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत, अभी तक नहीं हो सकी पहचान

मड़ियाहूं, बीएनएम न्यूजः  मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के पास शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे प्रयागराज-संगम एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। रात में मड़ियाहूं पुलिस को जीआरपी ने घटना की जानकारी पौने बारह बजे दी। पहचान नहीं हो पाने के कारण तीनों का शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया।

रविवार तक किसी की पहचान नहीं हो सकी। जफराबाद-जंघई रेल प्रखंड पर तीन युवक एक साथ प्रयागराज संगम एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। तीनों की मौत की खबर ट्रेन के चालक ने मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र मोहन कुमार को दी। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची। पड़ताल के बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई।

शव के आसपास मिले शराब के पाउच

इसके बाद कागजी कोरम पूरा कर पौने बारह बजे मेमो भेजा गया। कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर रात में तीनों शवों को थाने लेकर पहुंची। शनिवार की सुबह पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया। बताया गया कि तीनों का शव रेलवे ट्रैक के अंदर वाले हिस्से में पाया गया। यहां से बस्ती करीब पांच मीटर दूर ही है। आस-पास शराब के पाउच मिले हैं।

तीनों लग रहे हैं दोस्त

प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं अनिल कुमार ने बताया कि उनके पास जीआरपी से पौने बारह बजे मेमो आया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। तीनों का शव रेलवे लाइन के अंदर वाले हिस्से में पाया गया। शराब की पन्नी मिली है, लेकिन यह दावे के साथ अभी नहीं कह सकता हूं कि तीनों शराब पीए थे। शिनाख्त नहीं हुई है ऐसी स्थिति में 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा तभी कुछ स्पष्ट हो पाएगा। तीनों दोस्त लग रहे हैं, लोवर और टीशर्ट में दो जबकि एक पैंट और शर्ट में था। बिहार क्षेत्र के निवासी होने की आशंका है।

रेल पटरी के बीचोबीच पड़े थे शव

की मैन मनोज कुमार सरोज के अनुसार, तीनों युवकों के शव क्षत विक्षत स्थिति में रेल पटरी के बीचोबीच पड़े थे। तीनों की उम्र 30-35 के बीच बताई जा रही है। ककाफी प्रयास के बाद भी  मृत युवकों की शिनाख्त न हो पाने पर पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मौर्चरी में रखवा दिया है।

यह भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती परीक्षा देने गया था पति, पत्नी ने रात में बुला लिया आशिक, घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ा

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed