Jaunpur News: मड़ियाहूं तहसील में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार मिश्रा और जिला अध्यक्ष तामीर हसन शीबू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में मड़ियाहूं तहसील से रवि केसरी को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रवि केसरी ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मड़ियाहूं तहसील में संगठन को मजबूती प्रदान करना और पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि संगठन अपने पत्रकार भाइयों के सुख-दुख में भागीदार रहेगा और हमेशा ईमानदारी के साथ खड़ा रहेगा।
नव नियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा और संगठन के विस्तार की योजनाएं
बैठक के दौरान जिला महासचिव राहुल गुप्ता ने मड़ियाहूं तहसील के नव नियुक्त पदाधिकारियों की भी घोषणा की। इस नई टीम में तहसील अध्यक्ष रवि केसरी, उपाध्यक्ष- रोहित पटेल, निशांत सिंह, आशीष मौर्या, शमीम अहमद, महामंत्री- अभिषेक पटेल, कोषाध्यक्ष- सोनू गुप्ता, मंत्री- ब्रिज बिहारी मिश्रा, रोहित मिश्रा, संजीव सिंह, सादाब अंसारी और सचिव पद पर हिमांशु विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक में अध्यक्ष ने सभी पत्रकार बंधुओं का स्वागत किया और संगठन के भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर पत्रकारों ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन व्यक्त किया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन