Sonipat News: कहासुनी में शराब के ठेके के बाहर युवक को मार डाला, गर्दन पर हमला कर हत्या

बाघडू गांव का नरेश उर्फ नेशी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया हे।

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव बाघडू में अभद्र टिप्प्णी को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने सिंचाई विभाग में कार्यरत कर्मचारी की शराब की बोतल से गला काटकर हत्या कर दी। हमले में मृतक का दोस्त भी गंभीर रूप से घायल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर रेफर कर दिया गया। पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने स्वजनों को शव सौंप दिया है। वहीं, मृत के घायल साथी के बयान पर गांव के ही रहने वाले तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपितों को राउंडअप भी कर लिया है।

अभद्र कमेंट करने पर झगड़ा हो गया

बाघडू का रहने वाला नरेश उर्फ नेशी (41) रविवार की रात करीब 11 बजे अपने दोस्त जितेंद्र के साथ गांव में शराब ठेके के पास खड़ा था। वहां पर गांव का ही वहीं पर सोमबीर उर्फ पेटला व धनपत भी शराब पी रहे थे। वहीं पर कर्मवीर उर्फ प्राण भी मौजूद था। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि सोमबीर और नरेश उर्फ नेशी का अभद्र कमेंट करने पर आपस मे झगड़ा हो गया था। जितेंद्र ने बताया कि कुछ समय बाद सोमबीर, कर्मबीर व धनपत ने शराब की बोतल व दूसरे नुकीले धारदार हथियार से उस पर व उसके साथी नरेश पर हमला कर दिया। इस दौरान सोमबीर ने नरेश की गर्दन पर बोतल से वार करके उसकी हत्या कर दी।

उसके सिर पर भी कई वार किए, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे स्वजनों ने जितेंद्र को अस्पताल में पहुंचाया। सूचना बाद मौके पर पहुंची थाना सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। खानपुर मेडिकल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को शव सौंप दिया है। नरेश हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत सिंचाई विभाग में काम करते थे। फिलहाल पुलिस फरार आरोपित सोमबीर, धनपत और कर्मबीर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

मृतक का साथी अस्पताल में भर्ती

 

रविवार की रात पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव बाघडू शराब ठेका के पास हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है एवं एक घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया है। थाना सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। झगड़े में घायल जितेंद्र अस्पताल में भर्ती है।

जल्द ही आरोपी होंगे गिरफ्तार

 

सदर सोनीपत के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर करण का कहना है कि घायल जितेंद्र के बयान पर बाघडू गांव के सोमबीर उर्फ पेटला, धनपत और कर्मवीर उर्फ प्राण के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed