Breaking News: भाजपा ने राजस्थान और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नाम का किया एलान, जल्द होगी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा

नई दिल्ली, BNM News: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम तय होने में तेजी आने की सभावना है। इसके लिए भाजपा तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह द्वारा जारी पत्र में पर्यवेक्षकों की घोषणा की गई है। इसमें राजस्थान के पर्यवेक्षकों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े शामिल हैं। वहीं मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षकों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डा. के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षकों में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम शामिल हैं।

जल्द होगी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा

माना जा रहा है कि शनिवार तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। ये पर्यवेक्षक शुक्रवार शाम तक या शनिवार सुबह विधायकों की बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की आखिरी दौर की बैठक गुरुवार को खत्म हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह की गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बैठक हुई। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उम्मीदवारों का केंद्रीय नेतृत्व से मिलने जुलने का दौर जारी रहा।

 

तीनों राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत

भाजपा ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत हासिल की। इन राज्यों में कांग्रेस को करारी हार मिली। भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले हिंदी पट्टी में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इस जीत को भाजपा के लिए अहम माना जा रहा है। भाजपा ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था। पार्टी ने पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व के दम पर तीनों राज्यों में जीत हासिल की। ऐसे में भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री चेहरे का चुनाव करना है। भाजपा आलाकमान न सिर्फ इन चेहरों के दम पर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी समीकरण साधने की कोशिश में है, बल्कि स्थानीय बगावत को भी रोकना चाहता है।

मुख्यमंत्री के लिए इन नामों पर अटकलें तेज

  • राजस्थान: वसुंधरा राजे, सांसद दिया कुमारी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ के नाम सीएम रेस में हैं।
  • मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नाम सीएम की रेस में हैं।
  • छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, रेणुका सिंह और ओपी चौधरी के नाम सीएम रेस में हैं।

You may have missed