Sonipat News: सुखदेव ढाबे से खाना खा लौट रहे तीन दोस्तों की इको ने कुचला, तीनों की मौत
नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: जीटी रोड पर भिगान चौक पर वाहन का इंतजार कर तीन दोस्तों को ईको वैन ने कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। तीनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ सुखदेव ढाबे पर खाना खाकर गांव लड़सौली में अपने जाने के लिए खड़े थे। एक मृतक का भाई हादसे में बाल-बाल बच गया। दो युवक उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के गांव और तीसरा सीतापुर का रहने वाला था। मुरथल पुलिस ने ईको चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, शवों का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपित चालक की तलाश में जुटी है।
किराए के कमरे पर लौट रहे थे तीनों
उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर देहात के गांव बरी के रहने अमित अपने भाई सुमित (23) के साथ गांव लड़सौली में किराए पर रह रहे थे। अमित अपने भाई सुमित और साथ लड़सौली स्थित सीएनजी पंप पर काम करने वाले दोस्त जिला सीतापुर के गांव मनिकापुर अकोहरा के अमित कुमार और अपने ही गांव के रहने वाले विनय के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाने के बाद सुखदेव ढाबे पर खाना खाने आए थे। विनय और अमित कुमार बाइक पर थे और वह तथा उनके भाई सुमित आटो में सवार होकर आए थे। खाना खाने के बाद वह तड़के करीब तीन बजे वह वापस लड़सौली जाने के लिए भिगान चौक पर पहुंचे थे।
अमित ने पुलिस को बताया कि विनय और अमित कुमार उनके करीब 50 मीटर दूर बाइक पर खड़े थे। वह तथा उनका साथी सुमित कुमार वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान भिगान टोल प्लाजा की तरफ से विपरीत दिशा से आई ईको वैन ने पहले बाइक सवार अमित कुमार और विनय को टक्कर मार दी। चालक दोनों को कुचलते हुए आगे बढ़ा और सड़क किनारे खड़े उनके भाई सुमित को भी कुचल दिया। हादसे में तीनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए। वह हादसा देखकर घबरा गया और वाहन का इंतजाम करने के लिए करीब आधा किलोमीटर दूर चला गए। वहां काफी देर तक वाहन का इंतजार करते रहे। कोई वाहन नहीं मिलने पर वापस पहुंचे तो तीनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया जा चुका था। तब तक ईको चालक वहीं खड़ा था। उसने अपना नाम नहीं बताया और भीड़ का फायदा उठाकर वहां से चला गया। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद स्वजन शवों को लेकर चले गए।
विनय को खींच ले आई मौत
कानपुर देहात के गांव बरी के रहने वाले विनय को मौत यहां खींच लाई। विनय किसी काम से पंजाब जा रहा था। इसी बीच वह लड़सौली में रहने वाले अपने गांव के दोस्त सुमित और उसके भाई अमित के पास रुक गए। वह उसके आने के बाद साथ में खाना खाने के लिए ढाबे पर आ गए जिसके बाद वापस कमरे पर लौटते वक्त हादसा हो गया।
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
थाना मुरथल के प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल में सुबह सूचना मिली कि भिगान चौक के पास तीन व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़े हैं। पुलिस ने तीनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई के बयान पर आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन