हरियाणा कांग्रेस में किसी सांसद को विधानसभा का टिकट नहीं मिलेगा, प्रदेश प्रभारी ने सुनाया हाईकमान का फैसला
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस किसी मौजूदा सांसद को विधानसभा चुनाव नहीं लड़वाएगी। स्क्रीनिंग कमेटी की पहले दिन की बैठक के बाद पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़वाने से साफ इन्कार किया है। पार्टी प्रभारी का यह फैसला इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले दिनों सिरसा की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा में सक्रिय राजनीति करने तथा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। सैलजा के विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताने के बाद पार्टी प्रभारी द्वारा किसी सांसद को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने की बात कहने का मतलब साफ है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
हुड्डा की पसंद के उम्मीदवारों को टिकट मिलेंगे
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे के प्रति नरम माना जाता है। इसकी खास वजह यह है कि दीपक बाबरिया को लगता है कि राज्य में हुड्डा कांग्रेस के बाकी नेताओं कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, बीरेंद्र सिंह और कैप्टन अजय यादव से ज्यादा ताकतवर हैं। लोकसभा चुनाव में अधिकतर टिकट हुड्डा की पसंद के उम्मीदवारों को दिए गए थे। राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से नौ पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसके बाद य़ह दावा किया जाने लगा था कि विधानसभा चुनाव में भी हुड्डा की पसंद के उम्मीदवारों को टिकट मिलेंगे।
कांग्रेस दिग्गजों के अलग-अलग कार्यक्रम
हरियाणा में हुड्डा और सैलजा-रणदीप-बीरेंद्र (एसआरबी) गुट आमने-सामने है। एक समय ऐसा भी आया था, जब 11 साल से लंबित कांग्रेस संगठन को बनाने की कोशिश दीपक बाबरिया ने की थी, लेकिन तब संगठन में हुड्डा समर्थकों की अधिक संख्या का आरोप लगाते हुए सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने उनके विरुद्ध सीधा मोर्चा खोल दिया था। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में जरूर सभी नेताओं को सिर जोड़कर बैठे देखा गया था, लेकिन सभी अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं।
कांग्रेस दिग्गजों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों को लेकर सैलजा ने यह बात भी कही थी कि सब अपने-अपने ढंग से पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। यही बात भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही थी। हुड्डा और दीपेंद्र की हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत चल रही पदयात्राओं के समानांतर कुमारी सैलजा ने राज्य में कांग्रेस संदेश यात्रा तो रणदीप सुरजेवाला ने परिवर्तन रैलियों का सिलसिला आरंभ कर रखा है।
दीपक बाबरिया ने स्थिति साफ कर दी
पदयात्रा, संदेश यात्रा और परिवर्तन रैलियों के बीच कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि मैं विधानसभा चुनाव ही लड़ना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस हाईकमान का आदेश लोकसभा चुनाव लड़ने का हुआ। मैं सिरसा से लोकसभा चुनाव लड़ी और जीती। अब मेरी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की है, क्योंकि प्रदेश स्तरीय राजनीति करते हुए लोगों की समस्याओं का अधिक त्वरिता के साथ समाधान किया जा सकता है। कुमारी सैलजा के इस बयान के बाद उनके समर्थकों में खुशी तथा हुड्डा समर्थकों में बेचैनी का आलम था। बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी दीपक बाबरिया ने पूरी स्थिति साफ कर दी है।
मल्लिकार्जुन खरगे से अनुमति लेनी होगी
दीपक बाबरिया के अनुसार, कांग्रेस ने सैद्धांतिक निर्णय लिया है कि किसी भी मौजूदा सांसद अथवा राज्यसभा सदस्य को विधानसभा का टिकट नहीं दिय़ा जाएगा। सांसद विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर उन्हें जिताने का काम करेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भी किसी सांसद का नाम विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए नहीं रखा जाएगा। इसके बाद भी यदि कोई सांसद विधानसभा चुनाव लड़ने की जिद करता है तो उसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात कर अनुमति लेनी होगी। बाबरिया ने कहा कि कोई पार्टी अपने नीतिगत फैसलों और सैद्धांतिक सहमति से अलग नहीं चलती। कांग्रेस अपनी बात पर अमल करने का काम करेगी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन