Jaunpur News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, आरोपी के पैर में लगी गोली
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। थाना मडियाहूं और थाना सिकरारा की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने के मामले में प्रकाश में आए बदमाशों की तलाश की जा रही थी। बीती रात ग्राम मोकलपुर बाबागंज में चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने अपराधी विशाल मिश्रा को घेर लिया।
जिसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग दोनों और से फायरिंग हुई। जिससे विशाल मिश्रा के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर, दो खोखा कारतूस .315 बोर, एक स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल और 700 रुपये बरामद किए गए।
विशाल मिश्रा को लंबे समय से तलाश कर रही थी पुलिस
वहीं, दूसरा बदमाश नमन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम पहसना थाना सिकरारा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि विशाल मिश्रा की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। उसके खिलाफ जौनपुर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। फिलहाल, विशाल मिश्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसके फरार साथी की खोज जारी है।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव को सीएम योगी का करारा जवाब, कहा- बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन