Kamala Harris: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच डिबेट, चीन, यूक्रेन, जॉब, अबॉर्शन सहित इन मुद्दों पर हुई बहस
वाशिंगटन, एजेंसीः अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump)और भारतवंशी कमला हैरिस ( Kamala Harris)के बीच बुधवार (11 सितंबर) को प्रेसिडेंशियल डिबेट (US Presidential Debats) हुई। दोनों ने 90 मिनट तक प्रवासियों, इकोनॉमी, विदेशी नीति, संसद में हिंसा जैसे 6 मुद्दों पर बहस की। डिबेट शुरू होने से पहले कमला ट्रम्प के पोडियम तक पहुंचीं और उनसे हाथ मिलाया।
डिबेट के दौरान ट्रम्प ने कहा कि वे राष्ट्रपति चुनाव जीतने के 24 घंटे के अंदर रूस-यूक्रेन जंग रुकवा देंगे। इस पर जवाब देते हुए कमला हैरिस ने कहा कि अगर आप राष्ट्रपति होते तो पुतिन इस वक्त कीव में बैठे होते और लंच में आपको खा रहे होते।
डिबेट में कमला हैरिस 37 मिनट 36 सेकेंड तक बोलीं, जबकि ट्रम्प ने उनसे 5 मिनट ज्यादा लिए। उन्होंने 42 मिनट 52 सेकेंड तक अपनी बात रखी। डिबेट खत्म होने के बाद दोनों नेता बिना हाथ मिलाए वहां से लौट गए।
ट्रंप और कमला के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट
ट्रम्प और कमला के बीच इस चुनाव में यह पहली और आखिरी डिबेट थी। कमला ने पहली बार राष्ट्रपति चुनाव की बहस में हिस्सा लिया जबकि ट्रम्प 2016-24 तक 5 बार डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं।
इस चुनाव में 27 जून को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट ट्रम्प और बाइडेन के बीच हुई थी। बाइडेन हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दी थी। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया था।
ट्रंप और कमला के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट
ट्रम्प और कमला के बीच इस चुनाव में यह पहली और आखिरी डिबेट थी। कमला ने पहली बार राष्ट्रपति चुनाव की बहस में हिस्सा लिया जबकि ट्रम्प 2016-24 तक 5 बार डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं।
इस चुनाव में 27 जून को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट ट्रम्प और बाइडेन के बीच हुई थी। बाइडेन हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दी थी। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया था।
कमला के सवाल पर क्या बोले ट्रंप?
अर्थव्यवस्था और टैक्स से जुड़े सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कमला के आरोप झूठे हैं. वे भी यह बात अच्छे से जानती हैं। हम अमेरिकियों पर नहीं, बल्कि दूसरे देशों पर टैरिफ रेट बढ़ाएंगे। हम विदेशी इम्पोर्ट पर टैरिफ लगाने पर फोकस करेंगे। जब मैंने ऐसा किया था तब देश में महंगाई नहीं आई।
आज हमारे देश में ऐतिहासिक महंगाई है। मैंने चीन पर टैरिफ लगाकर 35 मिलियन डॉलर जुटाए। इन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि उन्होंने कमला के इस दावे को गलत बताया कि यह सेल टैक्स के बराबर होगा। उन्होंने कहा, हमने दुनिया के लिए जो कुछ किया है, उसके लिए अंततः अन्य देश 75 वर्षों के बाद हमें भुगतान करेंगे और टैरिफ काफी अधिक होगा।
ट्रंप ने उठाया अप्रवासी का मुद्दा तो क्या बोलीं कमला?
ट्रंप ने अप्रवासी का मुद्दा उठाया और कहा, महंगाई के साथ दुनियाभर से लाखों लोग हमारे देश में आ रहे हैं। वो हमारी नौकरियां ले रहे हैं। वे हमारी ऐसी नौकरियां ले रहे हैं, जो अभी अफ्रीकी अमेरिकियों के पास हैं। डिबेट में ट्रंप ने यह भी दावा किया कि जेलों और पागलखानों से प्रवासी यहां आ रहे हैं, इसलिए देश में अपराध दर बढ़ रही है।
उन्होंने कमला की आर्थिक नीतियों और अप्रवासियों पर उनके रुख का विरोध किया। ट्रंप ने कमला पर व्यक्तिगत हमला भी किया और कहा, ये मार्क्सवादी हैं। इनके पिता मार्क्सवादी थे। इस पर कमला मुस्कुराती नजर आईं।
इस पर कमला ने जवाब दिया और कहा, आप उसी पुरानी थकी हुई कहानी, झूठ और शिकायतों का एक पिटारा सुनाने जा रहे हैं। कमला ने कहा, इमीग्रेशन से जुड़ी समस्याओं के लिए ट्रंप जिम्मेदार हैं। रिपब्लिकन ने अप्रवासी से जुड़े विधेयक का विरोध किया। कांग्रेस (संसद) में इस विधेयक को रोकने की कोशिश की। ट्रंप ने अपने लोगों से फोन कर ऐसा करने को कहा। क्योंकि वे चाहते ही नहीं कि समस्या खत्म हो। उन्होंने कहा, हमारे पास पूर्व राष्ट्रपति के रूप में एक ऐसा व्यक्ति है जो समस्या को ठीक करने के बजाय समस्या पर ही चलना पसंद करता है।
इस पर ट्रंप का कहना था कि हमारे देश में हर दिन हजारों-हजार अपराधी आ रहे हैं। वे (प्रवासी) कुत्तों को खाते हैं। वे लोगों के पालतू जानवरों को खा लेते हैं। ट्रंप ने कहा, हमने टीवी पर लोगों को यह कहते सुना है कि माइग्रेंट्स ने उनके कुत्तों को उठा लिया और उसे पकाकर खा गए। कमला ने पलटवार किया और कहा, ट्रंप के मुताबिक प्रवासी पालतू जानवरों को खाते हैं। अब ये बहस को एक्सट्रीम लेवल पर ले जा रहे हैं।
संसद में हिंसा पर क्या बोले ट्रंप और कमला?
ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स द्वारा मेरे खिलाफ लगाए गए कई आपराधिक आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। उन्होंने (डेमोक्रेट्स) न्याय विभाग को हथियार बनाया। उन्होंने ही उन्हें मेरे पीछे लगाया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें संसद में हिंसा पर पछतावा है? ट्रंप ने कहा, उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी नहीं थी। नैन्सी पेलोसी जिम्मेदार थीं। ट्रंप का कहना था कि मैंने अपने भाषण में समर्थकों से शांतिपूर्वक तरीके से काम करने के लिए कहा था। दूसरी तरफ उनकी एक महिला समर्थक (एशले बैबिट) की मौत पुलिसवाले की गोली से हुई। उन्होंने कहा, मैंने पहले ही कह दिया था कि ये एक बड़ी रैली होने वाली है। मैंने कहा था कि मैं आपको 10 हजार नेशनल गार्ड और सैनिक देना चाहता हूं। नैंसी पेलोसी ने इसे रिजेक्ट कर दिया। 6 जनवरी को जो हुआ वो नहीं होता, अगर नैंसी पेलोसी और वॉशिंगटन डीसी के मेयर ने अपना काम किया होता।
इस पर कमला ने कहा, मैं 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर मौजूद थी। उस समय मैं वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट और एक्टिंग सीनेटर थी। उस दिन अमेरिका के राष्ट्रपति (ट्रंप) ने हमारे देश की राजधानी पर हमला करने के लिए भीड़ बुलाई। उस दिन 140 लोग कैपिटल हिल में घुसे। कुछ की मौत भी हुई। इसकी वजह राष्ट्रपति ट्रंप का भाषण था। जब प्राउड बॉयज मिलिशिया की बात आई तो ट्रंप ने कहा था कि स्टैंड बैक एंड स्टैंड बाय।
बेरोजगारी, नौकरी पर क्या बोले दोनों नेता?
कमला ने याद दिलाया कि जब जो बाइडेन ने सरकार संभाली थी तो ट्रंप ने अर्थव्यवस्था को किस हालात में छोड़ दिया था। कमला ने कहा, ट्रंप ने हमारे लिए क्या छोड़ा था? ट्रंप ने हमारे लिए ऐतिहासिक मंदी छोड़ी। देश में ऐतिहासिक बेरोजगारी दर छोड़ी। खराब हेल्थ सिस्टम छोड़ा। एक सदी की सबसे बड़ी स्वास्थ्य महामारी छोड़ी। हमने ट्रंप की गंदगी को साफ किया।
हमने उनकी छोड़ी अव्यवस्था को ठीक किया। कमला का कहना था कि नोबेल विजेताओं का मानना है कि ट्रंप का प्लान देश को महंगाई की तरफ पहुंचा रहा है। ट्रंप के पास अमेरिकी जनता के लिए कोई प्लान नहीं है। उन्होंने प्रोजेक्ट 25 का भी जिक्र किया।
ट्रंप ने विवादास्पद प्रोजेक्ट 25 से बनाई दूरी
कमला के आरोपों पर ट्रंप ने जवाब दिया और कहा, मेरा प्लान शानदार है, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। अमेरिका तरक्की की तरफ आगे बढ़ेगा। कमला के पास कोई प्लान नहीं है। ये बाइडेन के प्लान की कॉपी करती हैं। ट्रंप ने प्रोजेक्ट 2025 से भी खुद को दूर कर लिया। उन्होंने कहा, कमला के आरोप झूठे हैं।
मैंने कभी प्रोजेक्ट 25 को नहीं पढ़ा है और ना कभी पढ़ूंगा। यह हेरिटेज फाउंडेशन का प्रोजेक्ट है जिसे उनके दर्जनों पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयार किया था। मैंने इसे नहीं पढ़ा है। मैं इसे जानबूझकर नहीं पढ़ना चाहता। मैं इसे नहीं पढ़ूंगा।
गर्भपात कानून पर क्या बोले दोनों नेता?
ट्रंप से गर्भपात को लेकर सवाल किया गया। ट्रंप से पूछा गया, आपने कहा था कि 6 हफ्ते के बाद भी अबॉर्शन की अनुमति देंगे लेकिन फिर आप बयान से पलट गए। इस सवाल पर ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, डेमोक्रेटिक पार्टी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में अबॉर्शन का अधिकार देना चाहती है।
वर्जीनिया के पूर्व गवर्नर ने कहा था कि हम बच्चा पैदा होने के बाद देखेंगे कि उसका क्या करना है। जरूरत पड़ी तो उसे मार दिया जाएगा, इसलिए मैंने अबॉर्शन पर अपना पक्ष बदला। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट अपनी गर्भपात नीतियों में कट्टरपंथी हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनका मानना है कि गर्भपात एक राज्य का मुद्दा होना चाहिए।
कमला का कहना था कि ट्रंप सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। ट्रंप की वजह से आज अमेरिका के 20 राज्यों में अबॉर्शन पर बैन है। इसकी वजह से एक रेप पीड़िता को अपने लिए फैसले लेने में दिक्कत आ रही है। यदि ट्रंप राष्ट्रपति बने तो वो गर्भपात पर प्रतिबंध लगाएंगे। कमला का कहना था कि सरकार या ट्रंप महिलाओं को नहीं बता सकते कि उन्हें अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए। मैं अपने कार्यकाल में अबॉर्शन की इजाजत का बिल जरूर साइन करूंगी।
रूस-यूक्रेन जंग पर क्या बोले ट्रंप और कमला?
कमला ने कहा, अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन अभी कीव (यूक्रेन) में कब्जा जमाए बैठे होते। उन्होंने नाटो को दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सैन्य गठबंधन बताया। कमला ने कहा, हमारे समर्थन के कारण यूक्रेन एक स्वतंत्र और मुक्त देश के रूप में खड़ा है। कमला ने कहा, इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। यह युद्ध समाप्त होना चाहिए। हमें अब युद्धविराम की जरूरत है।
ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो चाहते हैं कि यूक्रेन, रूस से जंग जीत जाए। हालांकि, ट्रंप ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया। इसके बजाय उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि जंग रुक जाए। मैं लोगों की जान बचाना चाहता हूं। मैं राष्ट्रपति बनने से पहले इसे रोकना चाहता हूं। मैं जेलेंस्की और पुतिन को बातचीत की मेजर पर लेकर आऊंगा। यह युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था।
उन्होंने यह भी कहा, अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो दो साल में इजरायल अतीत बन जाएगा। ट्रंप ने यूरोप की तुलना में यूक्रेन को ज्यादा वित्तीय सहायता भेजे जाने की शिकायतों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, यूक्रेन-रूस युद्ध पर बाइडेन प्रशासन कमजोर साबित हुआ है। ट्रंप ने कहा, लाखों लोग मारे जा रहे हैं। यह उन आंकड़ों से कहीं ज्यादा है जो आपको मिल रहे हैं।
8. इजरायल-हमास पर क्या बोले ट्रंप और कमला ट्रंप ने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कमला हैरिस का समर्थन किया है। पुतिन ने पिछले हफ्ते कहा था कि कमला उनकी पसंदीदा उम्मीदवार हैं, लेकिन खुफिया अधिकारियों ने इस टिप्पणी को गंभीर नहीं बताते हुए खारिज कर दिया है। ट्रंप ने कहा, वो (कमला) नेतन्याहू (इजरायली राष्ट्रपति) से नफरत करती हैं।
वो एक पार्टी में थीं और उनसे नहीं मिलीं। वो अरब लोगों से नफरत करती हैं। 2 साल में इजरायल का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। ईरान को बाइडेन द्वारा दी गई सहायता से सशक्त बनाया गया। वो हौथिस, यमन को लेकर आए।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन