Haryana Election 2024: आप और सपा से दूरियां बना कांग्रेस ने मिलाया माकपा से हाथ
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Election 2024: हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच तो गठबंधन नहीं हो सका, लेकिन कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइएम) मिलकर चुनाव लड़ेंगे। माकपा की राज्य कमेटी ने अपने पोलित ब्यूरो को कम से कम 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन पोलित ब्यूरो ने राज्य इकाई को स्पष्ट कर दिया कि उनकी लड़ाई कांग्रेस से नहीं, बल्कि भाजपा से है। इसलिए अधिकतर तीन से चार सीटों पर ही चुनाव लड़ना चाहिए। राज्य कमेटी के प्रस्ताव पर पोलित ब्यूरो और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं तलाशी गई तो बात बन गई। कांग्रेस ने सीपीआइएम के लिए भिवानी के एक विधानसभा सीट छोड़ दी। राज्य की बाकी 89 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का सहयोग करेगी।
भिवानी सीट से ओमप्रकाश को उम्मीदवार घोषित किया
सीपीआइएम ने भिवानी विधानसभा सीट से ओमप्रकाश को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 65 वर्षीय ओमप्रकाश ने 2014 में यूको बैंक के चीफ मैनेजर पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर किसान व मजदूर के लिए तथा सामाजिक आंदोलनों में काम किया। बृहस्पतिवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन था। तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जाने थे, लेकिन कांग्रेस की आखिरी सूची दोपहर सवा दो बजे तक आती रही। कांग्रेस ने सात टुकड़ों में अपनी सूची को जारी किया। आरंभ में तीन सूचियां जारी करने के बाद कांग्रेस ने रणनीतिक ढंग से सूचियों को जारी करने पर रोक लगा दी थी। आशंका थी कि सूचियां जल्दी जारी कर दी गई तो टिकट से वंचित रहने वाले दावेदारों में असंतोष पैदा हो सकता है। इसलिए बाकी बचे उम्मीदवारों की बड़ी सूची बुधवार रात साढ़े 11 बजे के आसपास जारी की गई। सुबह होने तक कई ऐसे नेता कांग्रेस छोड़ गए, जिन्हें टिकट नहीं मिले थे।
कांग्रेस ने जारी की सात सूचियां
– कांग्रेस ने बुधवार की देर रात 40 उम्मीदवारों की लिस्ट एक साथ जारी की
– इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 31, दूसरी में एक और उसके बाद तीसरी सूची में नौ उम्मीदवार घोषित किए
– बृहस्पतिवार तड़के चौथी सूची में छह प्रत्याशियों की घोषणा की गई
– बृहस्पतिवार को नामांकन-पत्र दाखिल करने से पौने घंटा पहले तक दो सूचियों में दो उम्मीदवार घोषित किए।
– अंतिम सूची में सीपीआइएम के साथ गठबंधन की घोषणा की।
क्षमा साथियों! सेवा और निष्ठा हार गई
साल 2019 में जजपा के टिकट पर सोहना से चुनाव लड़ चुके रोहताश खटाना ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता हासिल की। पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव (संगठन) जयदीप सिंह धनखड़ ने रोहताश खटाना को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई। टिकट कटने के बाद जितेंद्र भारद्वाज ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया, क्षमा साथियों! आज सेवा, तपस्या, समर्पण और निष्ठा हार गई है। भाजपा ने सोहना से इस बार पूर्व विधायक तेजपाल सिंह तंवर को टिकट दिया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन