30 लाख का पैकेज, साथ न हों सास-ससुर, शादी के लिए महिला ने रखी ऐसी शर्तें… पढ़कर हो जाएंगे हैरान
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः समय बदल गया है और आज शादियां किसी बिचौलिये की मदद से नहीं बल्कि मेट्रिमोनियल साइट्स से होती हैं। यहां लड़का और लड़की सीधे ही एक दूसरे से बात भी कर लेते है और एक दूसरे की पसंद नापसंद को भी समझ लेते हैं। वहीं भावी पार्टनर को लेकर लोग अपनी प्रायरटीज भी वेबसाइट पर साफ- साफ लिख देते हैं।
हालांकि कुछ लोग बात इतनी साफ लिख देते हैं कि हजम न हो। हाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। इसमें एक महिला ने अपने होने वाले पति के लिए जो रिक्वायरमेंट लिखी है उससे लोग हैरान हैं।
महिला ने सोशल मीडिया पर अपने पति या दूल्हे के लिए शॉपिंग लिस्ट शेयर की है। वह सिर्फ प्यार की तलाश में नहीं है, बल्कि उसके दिमाग में कई तरह की फाइनेंशियली और लाइफस्टाइल की शर्तें हैं। जैसे कि 30 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना सैलरी होनी चाहिए और एक थ्री बीएसके फ्लैट हो।
उस महिला ने सोशल मीडिया पर अपने भावी पति के लिए अपनी आवश्यकताओं के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पोस्ट में महिला की व्यक्तिगत जानकारी जैसे उसकी आय, नौकरी और रिलेशनशिप स्टेटस शामिल है।
महिला खोज रही ऐसा दूल्हा, दंग रह गया हर कोई
पोस्ट में यह भी लिखा है कि उसने अपने “भावी पति” के लिए कौन से मानदंड निर्धारित किए हैं, जिसमें सालाना इनकम 30 लाख रुपये और 3 बीएचके घर का मालिक हो. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक शख्स ने कहा, “वह खुद कैसी है और उसकी सैलरी कितनी है। वह अपने होने वाले पति में क्या-क्या गुण और कितनी सैलरी चाहती है।” महिला पहले से ही तलाकशुदा हैं, बीएड पास हैं और सालाना 1.3 लाख रुपये कमाती हैं।
Her qualities and salary 🤡
Expected husbands qualities and salary🗿🗿 pic.twitter.com/NGgJvVvN9l— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) September 10, 2024
सबकुछ पति से ही चाहिए…
मेट्रिमोनियल साइट से महिला के ‘बायोडाटा’ का स्क्रीनशॉट @ShoneeKapoor नाम के X यूजर ने 10 सितंबर को पोस्ट किया, जिसके बाद मामला इंटरनेट पर छा गया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा – इनकी क्वालिटी और तनख्वाह देखिए और जो पति इन्हें चाहिए उसकी क्वालिटी और तनख्वाह देखिए। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1.5 मिलियन व्यूज और 11 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही एक हजार से अधिक यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं।
यह भी पढ़ेंः शहबाज ने हर्षित चौधरी बनकर 24 हिंदू लड़कियों को बनाया शिकार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पति में होनी चाहिए इतनी सारी क्वालिटी
महिला को अपने होने वाले पति में कई तरह की क्वालिटी चाहिए। पहली बात कि उसकी उम्र 34 से 39 साल हो। वह एकदम फिट और गैर-शादीशुदा हो। उसने अमेरिका से MBA या MA की पढ़ाई की हो। और हां, भारत, अमेरिका या यूरोप में जॉब करता हो। सैलरी कम से कम 30 लाख रुपये सालाना हो और अगर वह एनआरआई है तो वह साल के 96000 यूएस डॉलर तो कमाता ही हो। इसके अलावा उसके पास खुद का 3BHK घर हो, लेकिन साथ में उसके माता पिता न रहते हों।
सैलरी कम से कम 30 लाख रुपये सालाना
वह अब भारत, अमेरिका या यूरोप में बस गए ऐसे साथी की तलाश कर रही हैं, जिनकी सैलरी कम से कम 30 लाख रुपये सालाना हो। विदेश में रहने वालों के लिए, उन्हें सालाना 96,000 डॉलर (लगभग 80 लाख रुपये) की सैलरी चाहिए। उन्हें यात्रा करना और पांच सितारा होटल में रहना बहुत पसंद है. उन्हें ऐसा ही साथी चाहिए जो उनके साथ इन चीजों का मजा ले सके।
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल की रिहाई से हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस में किसे होगा फायदा, किसे नुकसान
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन