Prayagraj: अतीक की पांच करोड़ की तीन अन्य बेनामी संपत्तियां भी होंगी कुर्क, नैनी, फूलपुर और हंडिया में चिन्हित
प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः अतीक अहमद (Atiq Ahamad)की छह करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क करने के बाद अब उसकी पांच करोड़ की तीन अन्य बेनामी संपत्तियों को भी कुर्क करने तैयारी है। यह तीनों संपत्तियां नैनी के मवैया और फूलपुर व हंडिया में स्थित हैं और यह उसी सफाईकर्मी के नाम पर खरीदी गईं, जिसके नाम पर पूर्व में कुर्क की गई संपत्तियों का बैनामा कराया गया। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नवाबगंज के करौली निवासी श्यामजी सरोज के नाम पर पुलिस को पांच जमीनों का बैनामा होने की जानकारी मिली थी। इनमें से नैनी के अरैल में स्थित दो जमीनों को दो दिन पहले ही कुर्क किया गया है।
श्यामजी ने खुद पुलिस को यह बयान दिया था कि अतरसुइया के सगे भाइयों कामरान व जावेद के घर वह सफाईकर्मी का काम करता था, उन्होंने ही अतीक व अशरफ के इशारे पर उनकी बेनामी संपत्तियों का बैनामा जबरन उसके नाम पर कराया।
श्यामजी के नाम से कराई गई है रजिस्ट्री
पुलिस ने जांच की ताे पता चला कि जब इन संपत्तियों की रजिस्ट्री कराई गई, तब श्यामजी महज आठ हजार रुपये महीना कमाता था। ऐसे में करोड़ों की संपत्ति का बैनामा करा पाना उसके लिए संभव नहीं था। इसी क्रम में उसका बयान दर्ज किया गया और फिर दो संपत्तियों को पुलिस आयुक्त कोर्ट की अनुमति से कुर्क कर दिया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब नैनी के मवैया, फूलपुर व हंडिया में स्थित पांच करोड़ रुपये की तीन जमीनों को भी कुर्क करने की तैयारी है।
जमीनों से संबंधित दस्तावेजों की जांच पड़ताल का काम पूरा हो चुका है। इसमें लगभग साफ है कि उक्त संपत्तियां भी अपराध से अर्जित की गईं। जल्द ही इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए पुलिस आयुक्त कोर्ट में रिपोर्ट भेजी जाएगी।