Prayagraj: अतीक की पांच करोड़ की तीन अन्य बेनामी संपत्तियां भी होंगी कुर्क, नैनी, फूलपुर और हंडिया में चिन्हित

प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः अतीक अहमद (Atiq Ahamad)की छह करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क करने के बाद अब उसकी पांच करोड़ की तीन अन्य बेनामी संपत्तियों को भी कुर्क करने तैयारी है। यह तीनों संपत्तियां नैनी के मवैया और फूलपुर व हंडिया में स्थित हैं और यह उसी सफाईकर्मी के नाम पर खरीदी गईं, जिसके नाम पर पूर्व में कुर्क की गई संपत्तियों का बैनामा कराया गया। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नवाबगंज के करौली निवासी श्यामजी सरोज के नाम पर पुलिस को पांच जमीनों का बैनामा होने की जानकारी मिली थी। इनमें से नैनी के अरैल में स्थित दो जमीनों को दो दिन पहले ही कुर्क किया गया है।

श्यामजी ने खुद पुलिस को यह बयान दिया था कि अतरसुइया के सगे भाइयों कामरान व जावेद के घर वह सफाईकर्मी का काम करता था, उन्होंने ही अतीक व अशरफ के इशारे पर उनकी बेनामी संपत्तियों का बैनामा जबरन उसके नाम पर कराया।

श्यामजी के नाम से कराई गई है रजिस्ट्री

पुलिस ने जांच की ताे पता चला कि जब इन संपत्तियों की रजिस्ट्री कराई गई, तब श्यामजी महज आठ हजार रुपये महीना कमाता था। ऐसे में करोड़ों की संपत्ति का बैनामा करा पाना उसके लिए संभव नहीं था। इसी क्रम में उसका बयान दर्ज किया गया और फिर दो संपत्तियों को पुलिस आयुक्त कोर्ट की अनुमति से कुर्क कर दिया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब नैनी के मवैया, फूलपुर व हंडिया में स्थित पांच करोड़ रुपये की तीन जमीनों को भी कुर्क करने की तैयारी है।

जमीनों से संबंधित दस्तावेजों की जांच पड़ताल का काम पूरा हो चुका है। इसमें लगभग साफ है कि उक्त संपत्तियां भी अपराध से अर्जित की गईं। जल्द ही इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए पुलिस आयुक्त कोर्ट में रिपोर्ट भेजी जाएगी।

शासन में निहित कराई जाएगी संपत्ति

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सब कुछ ठीक रहा तो गौसपुर कटहुला स्थित 12.5 करोड़ की बेनामी संपत्ति की तरह ही माफिया की दो दिन पहले नैनी में कुर्क की गई छह करोड़ की संपत्ति भी शासन में निहित कराई जाएगी। फिलहाल गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) की कार्रवाई के बाद संबंधित को कार्रवाई के संबंध में नोटिस जारी कर अपील करने का मौका दिया जाएगा।

तीन महीने में अपील न किए जाने की स्थिति में संबंधित फाइल गैंगस्टर कोर्ट भेज दी जाएगी। वहां प्रभावी पैरवी कर इस संपत्ति को भी शासन में निहित कराने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि लालापुर के राजमिस्त्री हूबलाल के नाम पर बनाई गई माफिया भाइयों की बेनामी संपत्ति को प्रभावी पैरवी करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने शासन में निहित कराया है।

यह भी पढ़ें- Mukhtar Death Case: रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, इस वजह से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत
VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed