Kaithal News: रूस-यूक्रेन युद्ध में जबरन शामिल किए कैथल के चार युवा आठ माह बाद लौटे स्वदेश

रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे कैथल के नौजवान। फाइल

नरेन्द्र सहारण, कैथल/ कलायत: रूस-यूक्रेन युद्ध में करीब आठ माह से फंसे कलायत के गांव मटौर निवासी चार युवा अपने घर पहुंच गए। सरपंच रमेश मौण ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रूस में फंसे युवाओं की सकुशल घर वापसी के लिए उठाए गए कदमों से यह संभव हो पाया है। इस संबंध में लगातार ग्राम पंचायत और परिवार के लोग निरंतर विदेश मंत्रालय से पत्राचार करते आ रहे थे। कठिन चुनौतियों से गुजरने के बाद जो युवक अपने घर पहुंचे हैं, उनमें राजेंद्र, बलदेव मनदीप और मोहित शामिल हैं। हालांकि इन युवकों वे इनके स्वजन ने अभी इस बारे में बात करने से इन्कार किया है।

मामले के अनुसार 13 जनवरी 2024 को ये युवा सुरक्षित रोजगार के लिए रूस गए थे। वहां रूसी सेना ने इन्हें हेल्पर के पद पर काम करने का झांसा देकर यूक्रेन युद्ध में शामिल कर लिया। इनमें कैथल, करनाल व जिला फतेहाबाद के आठ युवा शामिल थे। बाद में किसी प्रकार इन युवाओं का स्वजन से संपर्क हुआ तो इनके युद्ध में शामिल होने का पता चला। बाद में रूस के अधिकारियों ने इन युवकों के पासपोर्ट और मोबाइल कर लिए थे।

सुरजेवाला ने उठाया मामला, पीएम मोदी ने लिया संज्ञान

शिष्टमंडल ने राहत की उम्मीद से रूस में फंसे गांव मटौर, करनाल व फतेहाबाद के बच्चों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात की। सुरजेवाला ने संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के लिए मांगा। आखिरकार हर तरफ से हुए प्रयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं की घर वापसी की कार्रवाई चली।

एक युवक की हो चुकी मौत

रूस और यूक्रेन युद्ध में फंसे मटौर गांव के 22 वर्षीय रवि मौण की कुछ माह पूर्व मौत हो गई थी। शव की पुख्ता पहचान के लिए बाकायदा पिता रामनिवास का डीएनए टेस्ट करा उसके शव की बाकायदा पहचान की गई थी।

भारत से मानव तस्करी

मोटी सैलरी और चमचमाती लाइफस्टाइल वाली नौकरी के लालच में ट्रैवल एजेंटों ने धोखे से कई भारतीयों को रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे जानलेवा युद्ध में धकेल दिया है। हाल ही में सीबीआइ ने देश के अलग-अलग स्थान पर 8 जगह रेड करके एक नेटवर्क का भांडाफोड़ करते हुए देश भर से कई एजेंटों गिरफ्तार  किया। ये रेड हरियाणा के अंबाला जिले में भी की गई थी। इस एजेंट का मकसद हरियाणा के युवाओं को निशाना बनाके विदेशों में सप्लाई करना था।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed