हरियाणा में गैंगवार, गैंगस्टर प्लोटरा का भाई मारा गया: 20 गोलियां मारीं; 2 अन्य की मौत, 2 घायल

मौका-ए-वारदात पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।

नरेन्द्र सहारण, रोहतक: Gang war in Haryana: हरियाणा के रोहतक में गुरुवार रात को राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग के बीच हुई गैंगवार में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह घटना सोनीपत रोड पर स्थित बलियाना मोड़ के पास एक शराब ठेके पर हुई।

पुलिस के अनुसार, बोहर गांव के पांच युवक ठेके पर बैठे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर मौके से फरार हो गए। राहुल बाबा गैंग ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

मारे गए लोगों में सुमित प्लोटरा का भाई अमित नांदल उर्फ मोनू (37), और बोहर गांव के निवासी जयदीप (30) और विनय (28) शामिल हैं। घायलों में अनुज (29) और मनोज (32) शामिल हैं, जिन्हें पैर में गोली लगी है।

मौके पर मौजूद कुछ लोग घायलों को जानते थे। उन्होंने फोन कर घायलों के घरवालों को सूचना दी। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को गाड़ी में डालकर रोहतक पीजीआइ पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उनमें से 3 को मरा हुआ बताया। बाकी 2 को भर्ती कर उपचार शुरू किया।

रोहतक PGI में विलाप करते परिजन।

रोहतक PGI में विलाप करते परिजन।

राहुल बाला गैंग का हाथ होने के इनपुट

रोहतक IMT थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर दिलबाग ने बताया है कि वारदात में राहुल बाबा गैंग का हाथ होने के इनपुट मिले हैं। शराब ठेके पर करीब 20 राउंड फायर किए गए थे। वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को हिरासत में लेकर उसने पूछताछ की जा रही है।

पुरानी रंजिश से जुड़ी है यह वारदात

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह वारदात रात करीब 10 बजे हुई। हमलावरों की संख्या लगभग 7 से 8 थी, जिन्होंने करीब 20 राउंड फायरिंग की। घायलों को उनके परिजनों ने रोहतक PGI अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया और बाकी का उपचार शुरू किया गया। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी हुई है। 2018 में हुई एक फायरिंग में सुमित प्लोटरा का नाम सामने आया था, और इस वारदात का बदला लेने के लिए यह हमला किया जा सकता है।

राहुल बाबा, जो जमानत पर बाहर है, पर पिछले साल जेल में भी हमला हुआ था, जिसमें सुमित प्लोटरा का नाम आया था। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed