Panchkula News: कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर समेत दो को लगी गोलियां

अस्पताल में भर्ती घायल गोल्डी खेड़ी ।

नरेन्द्र सहारण, पंचकूला : Haryana News : कालका विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में प्रचार कर रहे रायपुररानी के गांव खेड़ी निवासी हिस्ट्री शीटर गोल्डी खेड़ी पर शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे उस वक्त जानलेवा हमला हुआ जब वह प्रदीप चौधरी के काफिले में शामिल था। वह प्रदीप चौधरी के साथ एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम के सिलसिले में अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर रायपुररानी जा रहा था। तभी रायपुररानी थाना क्षेत्र के गांव रामपुर के पास दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोल्डी खेड़ी को दो गोलियां लगी। हमलावर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।

हमले के दौरान गोल्डी खेड़ी काफिले के पीछे चल रहा था। हमले में घायल हुआ गोल्डी ड्राइवर सीट पर बैठा था। उसकी छाती पर गोली लगी है। वहीं गाड़ी में सवार दिनेश के हाथ पर गोली लगी है। पीछे की सीट पर बैठ कुलिस शर्मा, मोहन शर्मा और नितिन शर्मा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं गोल्डी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल से पीजीआई रेफर किया गया है। गंभीर हालत में उसे पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हमले के दौरान प्रदीप चौधरी का काफिला आगे जा चुका था। अचानक दो युवक गोल्डी खेड़ी की कार के पास आए और फायरिंग करने लगे। उन्होंने तीन राउंड फायर किया। गोली गोल्डी खेड़ी की बाजू में लगी। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है।

घायल गोल्डी, जिसका चंडीगढ़ PGI में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कहा, मामला गैंगवार का

 

गोल्डी खेड़ी के खिलाफ अलग-अलग 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला गैंगवार का लग रहा है। हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है। हमले के पीछे किस गैंग का हाथ है पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। गोल्डी के खिलाफ अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, लालडू और मोहाली में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार प्रदीप चौधरी के काफिले से गोल्डी खेड़ी काफी दूर था। प्रारंभिक जांच में अभी तक यह काफिले पर किसी तरह जानबूझकर किया गया हमला नहीं लग रहा। गोल्डी खेड़ी से पुरानी रंजीत के चलते फायरिंग की गई। प्रदीप चौधरी के काफिले से हमलावरों का कोई लेना-देना नहीं है। हमला करने वालों की सीसीटीवी में फुटेज मिली है, जिनकी जांच जल रही है।

गोली लगने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थक को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाते हुए। - Dainik Bhaskar

वीडियो बनाने के लिए रुके थे कार्यकर्ता

 

प्रदीप चौधरी के काफिले में कुल 50 से 60 गाड़ियां शामिल थीं। जब काफिला गांव मुरादनगर से आगे बढ़ा तो कार्यकर्ताओं की एक गाड़ी रुककर वीडियो बनाने लगी। गाड़ी सवार कार्यकर्ता काफिले से पhछे रह गए, तभी स्प्लेंडर बाइक पर आए तीन हमलावरों ने कार पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 5 से 6 राउंड फायर किए हैं।

बढ़ाई जाए सुरक्षा : दीपांशु बंसल

 

एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल ने डीसीपी पंचकूला और पुलिस प्रशासन को बिना किसी देरी के कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मांग की है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कर हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि यह हमला प्रदीप चौधरी के काफिले पर हुआ है, जोकि साफ तौर पर दर्शाता है कि प्रदेश में आज कानून व्यवस्था का कितना बुरा हाल है। सवाल किया कि क्या पुलिस प्रशासन प्रदीप चौधरी पर हमले के इंतजार में था, हमला काफिले में चल रहे व्यक्ति पर हुआ, उस पर कितने मामले दर्ज हैं, इसकी खोज करने में समय व्यर्थ करने की बजाय दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए।

पुरानी रंजिश, जांच के लिए एसआइटी गठित

पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को सूचना मिली कि युवक पर हमला हुआ है। इस मामले में पुलिस द्वारा कुछ युवकों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया गया है। जिनकी इससे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जांच के लिए एसआइटी गठित की गई है। सीआइए, स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चुनाव में दहशत फैलाने की कोशिश

कालका सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि मैं किसी कार्यक्रम में था, तब मुझे पता चला कि गोल्डी खेड़ी पर किसी ने फायरिंग की है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कहीं किसी समर्थक पर फायरिंग की गई है। गोल्डी खेड़ी के हिस्ट्रीशीटर होने के संबंध में मैं कुछ कहना उचित नहीं समझता। इतना जरूर कहूंगा कि चुनाव में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed