Kaithal News: पूंडरी में दीपेंद्र हुड्डा बोले, विधानसभा चुनाव में जनता करेगी भाजपा का लाइसेंस रद्द
नरेन्द्र सहारण, कैथल/ पूंडरी। Kaithal News: रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ा अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा का लाइसेंस रद्द कर देगी। पूंडरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान सिंह जडोला के समर्थन में उन्होंने चुनावी रैली की और उन्हें जीताने की अपील की। हुड्डा ने दावा किया कि चुनाव की तारीख के करीब आते ही कांग्रेस की सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
अनाज मंडी करोड़ा, सुल्तान सिंह जड़ौला के समर्थन में, पूंडरी विधानसभा
https://t.co/dHXbwWKbGl— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 21, 2024
भाजपा को विकास के मुद्दे पर घेरा
दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, नशे की समस्या, युवाओं के पलायन और पिछले 10 वर्षों से ठप पड़े विकास के मुद्दों पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में कालका से कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर हुए हमले में उनका एक साथी घायल हुआ है, जो कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधियों को हरियाणा छोड़ना होगा या फिर अपराध छोड़ देना होगा।
आज पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान सिंह जडोला जी के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा की और उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
विधानसभा चुनाव में जनता करेगी बीजेपी का लाईसेंस रद्द। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं कांग्रेस की सीटों की संख्या… pic.twitter.com/EuFKV4kuYO
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 21, 2024
विकास की रफ्तार रुकी
दीपेंद्र ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस सरकार बनती है, तो व्यापारियों के लिए हरियाणा में शांति और कानून-व्यवस्था स्थापित की जाएगी, जिससे निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में विकास की गति थम गई है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने विकास के लिए कोई ठोस परियोजना पेश नहीं की है। उन्होंने बताया कि नशे की ओवरडोज से होने वाली मौतों में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है। हुड्डा ने यह स्पष्ट किया कि अब जनता सरकार बदलने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ेंः हरियाणा में मनोहर लाल का कुमारी सैलजा को ऑफर, सांसद को BJP में आने का न्योता
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन