Gurugram News: बहन से जीजा की चाकू से वारकर सरेआम कर दी हत्या, इस बात से था नाराज

साला मोहम्मद वसीम

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: Gurugram News: बजघेड़ा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में युवक के पत्नी से झगड़ा करने और तलाक की बात कहने पर उसका साला आक्रोशित हो उठा। रविवार सुबह उसने अपने जीजा की चाकू से वारकर हत्या कर दी। उसने सब्जी काटने वाले चाकू से सीने पर पांच और गले पर एक वार किया। साला अपने जीजा के घर ही रहता था और साथ में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। वहीं पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट की टीमों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को मौके पर आरिफ की चप्पल व वारदात में प्रयोग किए गए दो चाकू मिले।

दंपती में अक्सर होता था झगड़ा

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद जिले के राजमल गांव के 40 वर्षीय आरिफ परिवार के साथ निहाल कालोनी में रहते थे। उनकी चौमा फाटक के पास सिलाई की दुकान है। 15 साल पहले उनकी शादी फिरोजबाद के कश्मीरी गेट की शबनम से हुई थी। शादी के बाद से ही उनका साला मोहम्मद वसीम भी उनके साथ घर में रहता था और साथ ही सिलाई का काम करता था। दो-तीन साल से आरिफ और शबनम के बीच झगड़े हो रहे थे।

जीजा के साथ रहता था साला

आरोप है आरिफ शराब के नशे में शबनम से झगड़ा करते थे और तलाक की बात कहकर छोड़ने की धमकी देते थे। इस कारण वह दो-तीन दिन से घर भी नहीं जा रहे थे। रविवार सुबह जब शबनम चौमा फाटक स्थित आरिफ की दुकान पर पहुंचीं तो आरिफ पड़ोस में ही हलवाई की दुकान पर बैठे थे। दोनों में फिर से झगड़ा हो गया। इतने में ही वसीम वहां आ गया और उसने जेब से चाकू निकालकर आरिफ के सीने और गले पर कई वार कर दिए। आरिफ घायल होकर दुकान के अंदर गिर गया। जिसे शबनम ने उपचार के लिए निकट के पार्क हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी गिरफ्तार

आरिफ के भाई की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बजघेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की सीन आफ क्राइम, फिंगरप्रिंट की टीमों से निरीक्षण किया। वहां से आरिफ की हवाई चप्पल व वारदात में इस्तेमाल दो चाकू मिले। उन्हें कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed