हिसार में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, पूछा- शाही परिवार बताए कि पाकिस्तान इनकी नीतियों को पसंद क्यों करता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नरेन्द्र सहारण, हिसार:Haryana Election 2024: भारतीय जनता पार्टी को सांप्रदायिक दल कहने वाले विपक्षी दलों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में पलटवार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में अगर सबसे बड़ा कोई सांप्रदायिक दल है तो वह कांग्रेस है। अर्बन नक्सलवाद के चंगुल में फंसी कांग्रेस के नेता विदेश में जाकर भारत विरोधियों से मिलते हैं। शाही परिवार बताए कि पाकिस्तान इनकी नीतियों को पसंद क्यों करता है? उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में भी कांग्रेस का सरकार बनाने का गुब्बारा राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह फूटेगा। हरियाणा के हिसार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तीसरी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 35 मिनट के संबोधन में आम आदमी पार्टी (आप) सहित किसी भी क्षेत्रीय दल का जिक्र नहीं किया।

तुष्टीकरण की मानसिकता को बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सांप्रदायिकता की सजा हरियाणा भी भुगत रहा है। कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है, जिससे हमारी बहन-बेटियों पर हमले हो रहे हैं। नूंह में हिंसा के मुख्य आरोपित और कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि आप सभी ने विधायक की धमकी सुनी होगी कि कांग्रेस अगर जीती तो लोगों को घर छोड़ना होगा। सत्ता तो अभी मिली नहीं है, लेकिन ये जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी इन्होंने झूठ बोलकर सरकार बनाई। दिल्ली के शाही परिवार ने झूठ बोलकर हिमाचल के लोगों को फंसा दिया। आज हिमाचल में कर्मचारियों को वेतन और महंगाई भत्ता तक देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। कुछ ऐसा ही हाल तेलंगाना और कर्नाटक का है, जहां किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं।

पत्थरबाजों को रिहा कराना चाहती कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि आज 28 सितंबर है। इसी दिन हमने रात को सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए दुनिया को बता दिया था कि भारत अब घर में घुसकर मारता है। देश विरोधी बातें करने वाली कांग्रेस ने इस पर भी सवाल उठाते हुए हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। हमारे सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा तक कह दिया। क्या देशभक्त हरियाणा के लोग ऐसी कांग्रेस को बर्दाश्त करेंगे। कश्मीर में जिन पत्थरबाजों और आतंकवादियों ने हरियाणा के जवानों को लहूलुहान किया है, कांग्रेस ऐसे लोगों को रिहा करना चाहती है। फिर से जम्मू-कश्मीर से 370 को वापस लाना चाहती है।

दलालों और दामाद का बोलबाला

मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लूट-खसोट ही नहीं करती, बल्कि निर्लज्जता से उसका बचाव भी करती है। उसके राज में दलालों और दामाद का बोलबाला था। मैंने हरियाणा में यह मुद्दा इसीलिए उठाया कि अगर किसी को पछतावा होता तो वह जनता से माफी मांगता, लेकिन उन्होंने माफी तो मांगी नहीं, उलटे बड़ी बेशर्मी से दलालों और दामाद का बचाव कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 15 सितंबर को कुरुक्षेत्र और 25 सितंबर को सोनीपत की गोहाना रैली में भी जमीन के घोटालों को लेकर दामाद पर निशाना साधा था। इसके बाद राबर्ट वाड्रा ने वीडियो जारी कर पीएम को चुनौती दी थी कि अगर आरोपों में सच्चाई है तो इसे साबित करके दिखाएं। पिछले 10 साल से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटाया जा सका है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed