Jaunpur News: साढ़ू के कब्जे से पत्नी को छुड़ाने के लिए पति ने पुलिस से लगाई गुहार, जानें- क्या है मामला

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी को साढ़ू द्वारा मुंबई मे बंधक बनाने व अनैतिक कार्य करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
सोमवार को चंदवक थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति ने केराकत सीओ को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि उसके साढ़ू अपने घर शादी के कार्यक्रम के बहाने उनकी पत्नी को अपने घर ले गए।
उसके बाद वे पत्नी को मुंबई ले गए। आरोप है कि वहां ले जाकर दूसरों के साथ अनैतिक संबंध बनवाने के लिए दबाव बना रहे हैं। विरोध करने पर छह महीने से फोन पर गाली देते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं।
पीड़ित को डर है कि कहीं उसकी पत्नी के साथ कोई अप्रिय घटना न घट जाए। सीओ केराकत अजीत कुमार ने थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह को जांचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। इस बाबत केराकत सीओ अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन