Jaunpur News: जौनपुर में जगद्गुरु स्वामी निश्चलानंद ने कहा, देश के मठ-मंदिर शासन के नियंत्रण से मुक्त हों

swami nischalanand sarswati

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के तहत तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे पूर्वाम्नाय श्री गोवर्धन पीठ पुरी (ओडिशा) के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने शनिवार को धर्मसभा के दौरान कई मुद्दों पर विचार व्यक्त किए। जिला पंचायत के डाकबंगला में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा, देश के मठ-मंदिरों को शासन के नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिए और इनका संचालन शंकराचार्यों के मार्गदर्शन में होना चाहिए।

राजनीति पर साधा निशाना

शंकराचार्य ने राजनीति और धर्म के संबंधों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “राजनेताओं को पहले राजनीति की परिभाषा समझनी चाहिए। जब उन्हें राजधर्म का ज्ञान ही नहीं होगा, तो वे उसका पालन कैसे करेंगे?” वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “महत्वाकांक्षा के वशीभूत होकर रामलला को प्रतिष्ठित कर दिया गया, लेकिन अयोध्या के लोगों ने चुनाव में उन्हें नकार दिया।”

अंग्रेजों की कूटनीति से तुलना

स्वामी निश्चलानंद ने देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों की तुलना अंग्रेजों की कूटनीति से करते हुए कहा कि जो चालें अंग्रेजों के जमाने में चली जाती थीं, वही अब स्वतंत्र भारत में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “शायद अंग्रेज भी आज इसे देखकर मुस्कुरा रहे होंगे।”

वीआईपी कल्चर पर टिप्पणी

आगामी महाकुंभ में वीआईपी कल्चर से जुड़े सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि “ऐसी व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। जो नियम आम जनता के लिए हैं, वही मुख्यमंत्री और वीआईपी लोगों के लिए भी होने चाहिए।” उन्होंने कहा कि आज जिस आम जनता को नजरअंदाज किया जाता है, वही समाज की रीढ़ है और मातृशक्ति के बल पर ही धर्म कायम है।

जौनपुर में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का स्वागत

स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के जौनपुर आगमन पर रेलवे स्टेशन से लेकर डाकबंगला तक भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कोतवाली चौराहा और वाजिदपुर तिराहा समेत कई स्थानों पर भक्तों ने फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह और विन सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

आज करेंगे राष्ट्रोत्कर्ष अभियान का शुभारंभ

टीडी कॉलेज स्थित बलरामपुर हॉल में रविवार से राष्ट्रोत्कर्ष अभियान शुरू होगा। इसका शुभारंभ उड़ीसा स्थित श्री गोवर्धनपीठ पुरी के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती करेंगे।  पहले दिन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक सत्संग और चरण पादुका पूजन होगा। शाम पांच से रात आठ बजे तक संगोष्ठी होगी।

दूसरे दिन सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक ज्ञान चर्चा और प्रश्नोत्तरी होगी। शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक सनातन धर्म, विज्ञान और राजनीति पर स्वामी निश्चलानंद का उद्बोधन होगा। इसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की लड़की से जौनपुर के भाजपा नेता के लड़के का हुआ आनलाइन निकाह, परिवार भी था साथ

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed