UP By Election: सपा के सामने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने की चुनौती, बीजेपी ने करहल में अखिलेश को घेरा

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः  पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) फार्मूले के साथ लोकसभा चुनाव मैदान में उतने वाली सपा अब नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही है। यही कारण है कि उसने कांग्रेस के दबाव में आए बिना प्रत्येक सीट पर अपने प्रत्याशियों को पहले ही घोषणा कर दी।

हालांकि, सपा के सामने जहां वर्ष 2022 की जीती हुई सीटों पर अपना प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है, वहीं भाजपा के हिस्से वाली सीटों पर अपने पिछले प्रदर्शन को सुधारने की चिंता भी। वहीं, भाजपा ने करहल में धर्मेंद यादव के बहनोई अनुजेश यादव को टिकट देकर अखिलेश यादव को करहल में घेरा है।

इसलिए बढ़ी सपा की चिंता

सपा की चिंता इसलिए भी बढ़ी है, क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछली बार उसको रालोद का साथ मिला था। इस बार रालोद भाजपा के साथ है। वहीं, सपा आइएनडीआइए के जिस घटकदल कांग्रेस को साथ लेकर चुनाव लड़ रही है, उसका पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन निराशाजनक था। इसलिए शिवपाल सिंह यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

भाजपा गठबंधन के 5, सपा 4 सीटें जीती थी

जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है, उसमें भाजपा ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद, खैर और फूलपुर सीट जीती थी। मझवां सीट एनडीए गठबंधन की निषाद पार्टी ने जीती थी। वहीं, सपा गठबंधन में रहते हुए मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने जीत दर्ज की थी। सपा ने अपने चुनाव चिह्न पर सीसामऊ, करहल, कटेहरी और कुंदरकी सीट जीती थी।

उपचुनाव में सपा ने मझवां से डा. ज्योति बिंद, गाजियाबाद से सिंह राज जाटव, कुंदरकी से हाजी रिजवान, करहल से तेज प्रताप सिंह यादव, फूलपुर से मुज्तबा सिद्दीकी, खैर से डा. चारू कैन, मीरापुर से सुम्बुल राणा, कटेहरी से शोभावती वर्मा व सीसामऊ से नसीम बानो संलोकी को टिकट दिया है।

मीरापुर से रालोद की मिथलेश मैदान में

भाजपा ने अपने कोटे के सभी आठ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मीरापुर सीट रालोद के पास रहेगी, जहां से उसने मिथलेश पाल के नाम की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों के चयन में भाजपा ने जातीय व सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा है। टिकट बंटवारे में दो ब्राह्मण, एक ठाकुर, एक कुर्मी, एक मौर्य, एक निषाद व यादव तथा एससी जाति के एक उम्मीदवार को प्राथमिकता दी गई है।

भाजपा ने करहल में अखिलेश को घेरा

तीन पूर्व विधायकों सहित सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव को टिकट दिया है। अनुजेश का मुकाबला करहल में सपा मुखिया अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव से होगा। पार्टी ने कटेहरी से पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, मझवां से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य, फूलपुर से पूर्व विधायक दीपक पटेल, कुंदरकी से रामवीर सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, सीसामऊ से सुरेश अवस्थी और खैर सीट से सुरेंद्र सिंह दिलेर को मैदान में उतारा है।

बसपा ने भी मैदान में उतारे प्रत्याशी

बसपा ने भी गुरुवार को उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कटेहरी सीट से अमित वर्मा, फूलपुर से जितेंद्र कुमार सिंह, मीरापुर से शाहनजर, सीसामऊ से वीरेंद्र कुमार शुक्ला, खैर से डा. पहल सिंह, करहल से अवनीश कुमार शाक्य, कुंदरकी से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, गाजियाबाद सीट से परमानंद गर्ग और मझवां सीट पर दीपक तिवारी को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ेंः Bhadohi News: पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके बेटे विष्णु मिश्रा पर एक और मुकदमा दर्ज, जानें- क्या है मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed