US Election Result 2024 : 50 में से 40 राज्यों के नतीजे आए, ट्रंप बहुमत से सिर्फ 40 सीटें दूर, स्विंग राज्यों में हैरिस से आगे Trump
वाशिंगटन, एजेंसी: US Presidential Election Result 2024 Live Update: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला है। कई राज्यों में मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो गई है और नतीजे भी आने लगे हैं।
अब तक 40 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 25 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और 15 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है। अभी तक हुई वोटिंग में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ है। डेमोक्रेट्स के वफादार ब्लू स्टेट ने कमला को जीत दिलाई है। जबकि, रिपब्लिकन पार्टी के वफादार रेड स्टेट से डोनाल्ड ट्रम्प जीत रहे हैं। जब तक 7 स्विंग स्टेट का नतीजा नहीं आएगा तब तक कोई पार्टी जीत का दावा नहीं कर सकती।
स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। ये किसी भी तरफ जा सकते हैं। इन राज्यों में 93 सीटें हैं। अब तक इनमें से 1 नॉर्थ कैरोलिना में ट्रम्प जीत चुके हैं। NYT के मुताबिक बचे हुए 7 में से 4 राज्यों में डोनाल्ड ट्रम्प लीड कर रहे हैं।
इस चुनाव में अगर ट्रम्प जीतते हैं तो 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। वहीं, अगर कमला हैरिस जीततीं हैं तो वे पहली महिला राष्ट्रपति बन इतिहास रच देंगी। वे फिलहाल अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं।
इन 22 राज्यों में जीत की तरफ ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप को जिन 22 राज्यों में बढ़त मिली है, उनमें व्योमिंग, पश्चिमी वर्जीनिया, टेक्सास, टेनेसी, साउथ डकोटा, साउथ केरोलाइना, ओक्लाहोमा, ओहायो, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, मिसिसिप्पी, लुइसियाना, केंटकी, इंडियाना, फ्लोरिडा, आरकैंसस, एलाबामा, आईओवा, मिजूरी, यूटाह, वेस्ट वर्जिनिया और मोंटाना शामिल हैं। इन राज्यों से ट्रंप को 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल रहे हैं।
ट्रंप 200 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स के आंकड़े के करीब
रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक हुई मतगणना में डेमोक्रेट पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर जबरदस्त बढ़त बना ली है। ट्रंप फिलहाल 22 राज्यों में जीत की ओर हैं। वहीं, हैरिस अब तक 11 राज्यों में ही बढ़त बना पाई हैं। डोनाल्ड ट्रंप को 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं, जबकि कमला हैरिस 112 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने में सफल हुई हैं। अमेरिका के 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से 270 जीतने वाले को राष्ट्रपति पद मिलता है।
रिपब्लिकन पार्टी ने पेंसिलवेनिया में उठाए वोटिंग पर सवाल
डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ उनकी पार्टी भी पेंसिलवेनिया में वोटिंग को लेकर सवाल उठा चुकी है। हालांकि, राज्य के गवर्नर जॉश शपीरो ने पिछले हफ्ते ही ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी के आरोपों को नकार दिया था। 2020 में भी शपीरो ने वोटिंग में धोखाधड़ी से जुड़ी 43 चुनौतियों को गलत साबित कर दिया था।
फाइनल नतीजे कब तक
बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। आमतौर पर वोटिंग के अगले दिन नतीजे आ जाते हैं इसलिए फाइनल रिजल्ट भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक आने की उम्मीद है। अगर वोटों की गिनती में ज्यादा समय लगता है तो नतीजे आने में भी 1-2 दिन लग सकते हैं। 2020 में हुए चुनाव में वोटिंग के 4 दिन बाद नतीजे सामने आए थे।
‘चाहे ट्रंप या हैरिस जीते भारत के साथ रिश्ते होंगे मजबूत’
भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी संत चटवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को लेकर कहा कि, चाहे ट्रंप हों या कमला हैरिस, दोनों के भारत के साथ मजबूत रिश्ते होंगे।
यह भी पढ़ें: Kamala Harris : चुनाव से पहले कमला हैरिस को याद आया भारत, शेयर की मां और बचपन की तस्वीर
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन